रामनवमी पर राशिअनुसार उपाय

इस अत्यंत चमत्कारी राम यंत्र की राम नवमी के दिन जल, अक्षत, रोली, पुष्प, इत्यादि से पूजा करके बतायी

गयी राशिअनुसार रामचरित मानस की चैपाइयों का 108 बार जप करके अपनी इच्छित सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करें.

मेष- राशि वालों का कोई बहुप्रतीक्षित कार्य सम्पन्न होगा । इस दिन आप मनोरथ प्राप्ति के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”मोर मनोरथु जानहु नीके । बसहु सदा उर पुर सबही के ।।“ और राम जी को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं ।

वृष- राशि वालों के धन, सम्मान, यश व कीर्ति में वृद्धि के लिए समय अनुकूल है । इसके लिये इस चैपाई का जाप करें- ”लगे सवारन सकल सुर वाहन विविध विमान। होई सगुन मंगल सुखद करहि अप्सरा गान ।।“ और राम जी को केसर चढ़ाएं ।

मिथुन- राशि वालों आपके शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे । परीक्षा में अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होने के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”जेहि पर कृपा करहि जनु जानी । कवि उर अजिर चावहि बानी ।। मोरि सुधारिहि सो सब भाँति । जासु कृपा नहि कृपा अघाति ।।“ और राम जी की मूर्ति या चित्र पर सिंदूर से तिलक लगाएं ।

कर्क- वालों के व्यवसाय में परिवर्तन से संबंधित प्रयास हितकारी होंगे । जीविका साधन प्राप्ति के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”विश्व भरण पोषण कर जोई । ताकर नाम भरत जस होई ।।“ और राम जी को पीत चंदन, यानि पीले रंग का चंदन चढ़ाएं ।

सिंह- राशि वालों का किसी नयी जगह से परिचय होगा, जो बहुत लाभदायी सिद्ध होगी। अपनी यात्रा की सफलता के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कोसलपुर राजा ।।” और राम जी को अपनी मनपसंद चीज का भोग लगाएं ।

कन्या- राशि वालों की मुश्किलें हल होंगी । विघ्न निवारण के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”सकल विघ्न व्यापहि नहि तेही । राम सुकृपा बिलोकहि जेही ।।“ और राम जी को इत्र चढ़ाएं ।

तुला- राशि वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा । इसके लिए इस चैपाई का जाप करें- ”अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद दवारि के ।। जे सकाम नर सुनहि जे गावहि । सुख संपत्ति नाना विधि पावहि।।“ और राम जी को तुलसी पत्र चढ़ाएं ।

वृश्चिक- राशि वालों को विपत्तियों से छुटकारा मिलेगा । इसके लिए इस चैपाई का जाप करें- ”दिन दयाल बिरिदु सम्भारी । हरहु नाथ मम संकट भारी ।।“ और राम जी को पेड़े चढ़ाएं ।

धनु- राशि वालों की संतान की इच्छा पूरी होगी । संतान की इच्छा रखने वाले दम्पति इस चैपाई का जाप करें- ”प्रेम मगन कौसल्या निसिदिन जात न जान । सुत सनेह बस माता बाल चरित कर गान।।“ और राम जी को फल चढ़ाएं ।

मकर- राशि वालों के विवाह में अगर कोई अड़चन आ रही हो तो विवाह के लिये राम जी की इस चैपाई का पाठ करें- ”तब जन पाई बसिष्ठ आयसु ब्याह । साज संवारि कै, मांडवी, श्रुतकी, रति, उर्मिला कुंअरि लई हंकारि कै ।“ और राम जी को पीले रंग का फूल चढ़ाएं।

कुंभ- राशि वालों को दफ्तर के किसी पुराने मसले में विजय मिलेगी । विजय प्राप्ति के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”कृपादृष्टि करि वृष्टि प्रभु अभय किए सुरवृन्द । भालु कोल सब हरषे जय सुखधाम मुकुंद।।“ और राम जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं ।

मीन- राशि वाले अगर किसी मुकदमे में फंसे हैं तो मुकदमे में विजय के लिए इस चैपाई का जाप करें- ”पवन तनय बल पवन समाना । बुधि विवेक विज्ञान निधाना ।।“ और राम जी की मूर्ति या चित्र पर चंदन चढ़ाएं ।

If you are facing problems in your carrier, married life, child problem or any other issue related to your life concern with Acharya Indu Prakash “Worlds Best Astrologer” For More Details or Information Call – 9971-000-226.

To know more about yourself. watch ‘Bhavishyavani‘ show.

Leave a Comment