आज कल हर कोई चाहता है की वह कोई भी शुभ कार्य करे तो सही वक्त पर करे | हर कोई, किसी भी शुभ कार्य करने से पूर्व मुहूर्त ज़रूर देखता है |

तो आपको बता दें की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप यह भी पता लगा सकते हैं की आपके लिए नए वस्त्र (new clothes) धारण करने का मुहूर्त क्या है |
स्त्रियों के लिए हस्त, चित्रा, स्वाती, विशाखा, अनुराधा, अश्विनी, धनिष्ठा तथा रेवती नक्षत्र, गुरुवार, शुक्रवार तथा बुधवार के दिन एवं वृष, मिथुन, कन्या और मीन लग्न का वक्त नए वस्त्र धारण करने के लिए अति शुभ होते हैं |
पुरुषों को नवीन वस्त्र (new clothes) उक्त नक्षत्रों के अतिरिक्त पुनर्वसु, पुष्य, रोहिणी तथा तीनों उत्तरा नक्षत्र में धारण करना शुभ रहता है |
वैसे आमतौर पर नया वस्त्र (new clothes) पहनने के लिए शुक्रवार का दिन भी शुभ होता है। इसके अलावा रविवार व बृहस्पतिवार को नए वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है, और सोमवार को मध्यम शुभ होता है | लेकिन मंगल या शनिवार को नया वस्त्र पहनना अशुभता हो सकता है ।
ऐसे ही अपने जीवन से जुडी अन्य परेशानियों के समाधान जानने के लिए मिलिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से |
#newClothesAstrology #clothesWornTimming #goodTimeOfWearingClothes #newClothesWearingTiming #anuradha #vishakha #chitra #swati #nakshatra #worldBestAstrologer #bestAstrologerInIndia