
ज्येष्ठ मास की शुक्ल प्रतिपदा का दिन करवीर व्रत (Karveer Vrat 2019) के रूप में मनाया जाता है | इस बार यह व्रत 4 मई, 2019 के दिन मनाया जायेगा | इस दिन सूर्य की आराधना की जाती है | माना जाता है की यह व्रत करने से तत्काल फल मिलता है | साथ ही यह व्रत संकट से छुटकारा भी दिलाता है |
क्योंकि सूर्य पंच देवों में से एक हैं | सूर्य की अपार शक्ति से ही संसार में जीवन मुमकिन है | इन्ही की वजह से वनस्पति और हर प्राणी को उर्जा मिलती है | धार्मिक कार्यों में भी सूर्य इच्छाएं पूरी करने वाला माना गया है |
करवीर (Karveer Vrat 2019) व्रत पूजा विधि
– इस दिन मंदिर जाकर कनेर के वृक्ष का पूजन करे |
– वृक्ष और उसके आस पास जी जगह को साफ़ कर शुद्ध करने के पश्चात वृक्ष पर लाल वस्त्र चढाएं |
– अब गंध, पुष्प, धूप, दीप एवं नैवेद्य से पूजन करें ।
– वृक्ष के समीप सप्तधान्य रखकर उस पर केले, नारंगी, बिजौरा और गुणक आदि स्थापित करें |
– फिर वृक्ष की परिक्रमा करें | सूर्य भगवान की पूजा करें और अगले दिन व्रत खोलें |
करवीर व्रत (Karveer Vrat 2019) के बारे में और जानने के लिए या इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में जानने के लिए मिलिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से और अपनी सभी समस्याओं का समाधान पाईये |
#karveerVrat #karveer #vrat #karveerVrat2019 #kyaHaiKarveerVart #bestAstrologer #bestVastuConsultant #indiaTvBhavisyavani