अगर आपको भी लग रहा है कि आपका कोई भी काम ठीक से नहीं बन पा रहा है या आप जो काम करते हैं, उसका आप सही फल नहीं मिल पा रहा है, भाग्य(luck) आपका साथ नहीं दे रहा है या पढ़ाई(education) के मामले में आपको कोई सपोर्ट नहीं कर रहा है या संतान के साथ आपके संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं, तो आपको बता दें कि 29 मार्च, 2019 को रात 08:22 पर गुरु(Jupiter) ने वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश किया है, जिसके चलते आपको इन सब परेशानियों(problems) का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के लिये ये भी बता दें कि 10 अप्रैल को गुरु धनु राशि में वक्री होंगे और 22 अप्रैल तक धनु राशि में व्रकी रहेंगे और उसके बाद भी 11 अगस्त तक वृश्चिक राशि में वक्री रहेंगे।

गुरु की स्थिति में ये सारे फेरबदल निश्चित रूप से आपके जीवन पर और आपके कार्यों पर भी असर डालेंगे। इस स्थिति के समाधान के लिये आपको उचित विधि से सिद्ध किया हुआ गुरु यंत्र(guru yantra / Brahsapti Yantra) धारण करना चाहिए। इसके लिये आप या तो आचार्य इन्दु प्रकाश जी से सीधे परामर्श कर सकते हैं या फिर अच्छी quality में और उचित नक्षत्रों में सिद्ध किये हुए यंत्र रखने वाली साइट astroeshop से गुरु यंत्र(guru yantra / Brahsapti Yantra) ले सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि गुरु यंत्र(guru yantra / Brahsapti Yantra) को बृहस्पति के नक्षत्रों पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रों में सिद्ध करना बड़ा लाभकारी होता है। अधिक जानकारी के लिये कॉल करें – 9971000225/226
इसके अलावा आप अगर आपको ऐसा लगता है की अपने जीवन में कोई समस्या है तो आप ( Best Astrologer in the World ) आचार्य इंदु प्रकाश जी से मिल कर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं |
#GuruYantra #Guru #Education #Luck #Jupiter #Problems #AcharyaInduPrakash #BestAstrologersInIndia #BestVastuConsultantInGurgaon #IndiaTvAstrologer #Rudrakash #Rudrakash