
हर ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को रम्भा तृतीय (Rambha tritiya Vrat 2019) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन व्रत कर अप्सरा रम्भा की पूजा की जाती है | इस दिन को रम्भा तीज भी कहा जाता है | इस बार यह व्रत 5 जून, 2019 के दिन किया जायेगा | मान्यता के अनुसार, जो 14 रत्न सागर मंथन से उत्पन्न हुए थे उनमे से एक रम्भा हैं | माना जाता है की रम्भा बहुत सुंदर थीं | इनकी साधना कर के साधक सम्मोहन की शिक्षा प्राप्त करते हैं |
रम्भा तृतीय व्रत (Rambha tritiya Vrat 2019) Vidhi
– पुरानों के अनुसार, विवाहित स्त्रियां यह व्रत रख अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना करती है | अविवाहित स्त्रियां भी इस व्रत को कर के अच्छे वर की प्रार्थना करती हैं |
– इस व्रत से स्त्रियों को गणेश जी जैसी सन्तान मिलती है और उन पर शिव जी माता पार्वती का आशीर्वाद बना रहता है |
रम्भा तृतीय व्रत (Rambha tritiya Vrat 2019) विधि
– इस दिन सुबह उठें और नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर पूर्व दिशा की ओर मुख कर के बैठें|
– फिर सूर्य भगवान के लिए दीप जलाएं और पार्वती की प्रतिमा स्थापना करें |
– फिर सास ससुर का आशीर्वाद लें और उन्हें वस्त्र भेंट करें | इस दिन सास को पकवान बना कर भी खिलाएं |
रम्भा तृतीय के दिन किये जाने वाले उपाय जानने के लिएया अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए मिलिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से और अपनी सभी परेशानियों को मिटाईये |
#rambhaTritiyaVrat #rambha #tritiya #vrat #rambhaTritiya #rambhaTritiyaVrat #bestAstrologer #bestVastuConsutant