जो भी करें पूरी मेहनत से करें
आपको जो भी काम मिले आप उसमे अपना 100% दें | उसे बेहतर तथा और भी बेहतर करने की कोशिश करे क्यूंकि आपका काम ही आपका प्रतिनिधित्व करता है | याद रखिये आपका मुकाबला किसी और के साथ बाद में होता है पहले आपको अपने आप से ही लड़ना होगा | आप रोज़ रात को अपनी गलतियों को शीशे के सामने खड़े होकर याद करे और अगले दिन उसे न दोहराने का फैलसा करें |
शिकायत न करें
दुनिया में हर कोई अपनी पसंद का काम करना चाहता है , पर यह संभव नहीं है , अक्सर मनुष्यों की कई परिस्थितियाँ तथा कमजोरियां उन्हें वह काम करने पर मजबूर कर देती है जो वह नहीं करना चाहते , पर लोग अक्सर यही गलती कर देते है की वे अपने सपनो को भूल जाते है , वह उसी अनचाही जिंदगी को अपनी पूरी ज़िन्दगी समझ कर जीने लगते हैं | पर नहीं! आपको ऐसा नहीं करना है, अगर आप भी इनमे से एक हैं तो आपको जो भी काम मिले आप उसमे अपना पूरा ध्यान लगाईये, जिससे लोगो में आपकी एहमियत बढ़ेगी और आपमें एक सकरात्मक उर्जा तथा आत्मविश्वास आएगा | आप साथ साथ कोशिश करते रहिये की जो आप दिल से करना चाहते है वह कर सके उसके लिए आप दिन में कुछ घंटे का वक़्त निकालिए और उसे वक्त दीजिये | विश्वास कीजिये एक दिन आपको मंजिल मिल ही जाएगी |
दूसरों से थोडा सा ज्यादा
दुनिया में इतने सारे लोग है सारे सफल क्यूँ नहीं है ? क्यूंकि हर व्यक्ति उतनी मेहनत नहीं करता या नहीं करना चाहता जितनी सफल व्यक्ति करते है | बात स्पष्ठ है! अगर आपको सबसे अलग बनना है तो सबसे अलग करना भी होगा, ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, दुसरे लोगो के मुकाबले कुछ हटकर सोचना पड़ेगा , ज्यादा प्रयास करने पड़ेगे | जब आप यह सब करना शुरू करेगे तब आपको पता लगना शुरू हो जाएगा की आप धीरे धीरे अपने लक्ष्य की और अग्रसर होने लगे है |
ध्यान
आपका ध्यान, आपके लक्ष्य प्राप्ति की रफ़्तार को और भी बढ़ा देता है | उसके लिए आपको पता होना चाहिए की आपका लक्ष्य क्या है आपको करना क्या है | जितना द्रिड आपका संकल्प होगा उतनी जल्दी आप अपने सपने को पूरा करने की ओर अग्रसर होंगे |
दोस्त सोच समझ के चुने
जी हाँ आपका वातावरण आपके स्वभाव तथा आपके काम करने की शमता को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है , इसलिए अगर आप वह दोस्त चुनते है जिनका संकल्प, जिनका सपना आपके सपनो से मिलता जुलता है तो आपको और भी फायदा होगा , क्यूंकि इंसान अपनी गलतियो के साथ साथ दुसरो की गलतियो से भी सिख लेता है |
अपने सपने को हमेशा ध्यान में रखे , कभी भी हार न माने, अपनी गलतियो से ख़ुशी ख़ुशी सीखे |
Best of luck.
If you are facing problems in your carrier, married life, child problem or any other issue related to your life concern with Acharya Indu Prakash “Worlds Best Astrologer”. He is one of the most recognised experts in the field of Astrology.
For More Details or Information Call – 9971-000-226.
To know more about yourself. watch ‘Bhavishyavani’ show.