कैसा रहेगा कर्क राशि वालों के लिए वर्ष 2020? इस वर्ष अगर कर्क राशि वाले किसी को पैसे उधार दे रहे हैं तो सावधान रहें | तो आईये जानते है कर्क राशि के लिए वर्ष 2020 का पूर्ण राशिफल |
सबसे पहले बात करते है आपके करियर की –
कर्क राशि (kark rashi 2020) वाले पुरुषों को वर्ष प्रवेश के साथ ही झटका लग सकता है | 24 जनवरी के पहले आपके करियर में कई प्रश्नवाचक चिन्ह खड़े होंगे | 30 मार्च की भोर से करियर पर आक्रमण और तेज हो जायेगा | परन्तु इस राशि के वकीलों, डॉक्टरों, आर्किटेक्ट और नक्शा नवीसों के लिए यह साल बेहतर रहेगा |
आब बात करते है आर्थिक स्थिति की –
वर्ष 2020 में कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी | आप मेहनत से अपनी आर्थिक स्थति अच्छी बनाने में सफल होंगे | अगर कोई नया बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो मां का आर्शीवाद प्राप्त करना ना भूलें | लेन-देन से जुड़े मामलों में फाइनेन्स से जुड़े लोगों से सलाह लेना आपके लिए अच्छा रहेगा | इस साल किसी को उधार या कर्ज देते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है | दूसरी तिमाही के बाद से समय अच्छा हो जायेगा |

अब बात करते है आपके दांपत्य सम्बन्ध की –
कर्क राशि ( kark rashi 2020) वालों के लिए इस वर्ष दांपत्य जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा | 24 जनवरी के बाद शनि की सप्तम स्थान पर प्रवेश के साथ ही गृह युद्ध की दुन्दुभी बज जाएगी | और 30 मार्च के बाद आपका दांपत्य जीवन काफी समस्याएँ झेलेगा | ऐसी स्थिति में प्यार से समस्याओं पर चर्चा करें परिणाम अच्छा निकलेगा साथ ही पार्टनर के व्यवहार में पॉजिटिव चेंज देखने को मिलेंगे|
अब बात करते है स्वास्थ्य की –
स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए सामान्य रहेगा । स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के लिये यह साल बेहतरीन रहने वाला है। फॉस्ट फूड को अवॉयड करें एसिडीटी या लीवर संबंधी परेशानी हो सकती है, सावधानी बरतने की ज़रूरत है । समय-समय पर पानी पीते रहें। बाकी सेहत के मामले में कोई बड़ी परेशानी नहीं आयेगी ओर सब कुछ ठीक रहेगा |
अब बात करते है शिक्षा की –
अगर आप छात्र हैं तो इस वर्ष आपको तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए, इससे विद्यार्थियों की मनोकामनाएं पूरी होंगी | पैरामेडिकल का डिप्लोमा कर रहे सभी लोगों के लिये यह साल बढ़िया रहने वाला है | बैंकिंग सेक्टर से जुड़े स्टूडेंट्स के लिये भी ये साल अच्छा रहगा । इस बार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को और मेहनत करने की जरूरत है |
कर्क राशि के जातकों के लिए कुछ उपाय
कर्क राशि (kark rashi 2020)वालों इस वर्ष अच्छी विद्या पाने के लिए अपनी मेज के आगे द्वादश ज्योतिर्लिंग का चित्र लगायें | सौभाग्य प्राप्त करने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें और अच्छे स्वास्थ्य के प्राप्ति के लिए पानी का दुरूपयोग बंद कर दें | इसके अलावा रात्रि के समय दूध ना पीयें | अमावस्या के दिन स्वर्गीय बुजुर्गों के नाम खीर दान करें | घर में किसी गमले या जमीन पर नीम का पेड़ लगायें |
अपने जीवन की किसी समस्या का समाधान पाने के लिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श प्राप्त करें |