मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष कुल मिलाकर अच्छा रहेगा | कोई बड़ी सफलता मिल सकती है और साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी | आईये जानते हैं मीन राशि के लिए वर्ष 2020 का पूर्ण वार्षिक राशिफल |
सबसे पहले बात करेंगे करियर की –
मीन राशि (Meen Rashi 2020) वालों इस साल करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है | आमदनी के नये अवसर मिलेंगे । कामकाजी महिलाओं के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा | आपकी पदोन्नति भी होगी | जूनियर आपके काम से प्रभावित होंगे | आपकी सकारात्मक सोच आपके करियर को एक नई दिशा देगी | करियर की बेहतरी के लिए आपको अपने गुरु का भी पूरा सहयोग मिलेगा ।
अब बात करते है आर्थिक स्थिति की –
इस वर्ष मीन राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी | पूरे साल आपको पैसों से संबंधित लाभ मिलता रहेगा | आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी | बिजनेसमैन को इस साल बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को एक बूस्ट मिलेगा | बिजनेस यात्राओं से लाभ मिलेगा | आपको पॉजिटिव रिजल्ट जरूर मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

दाम्पत्य संबंध –
मीन राशि वाले लोगों को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा | आपको अपने जीवनसाथी पर विश्वास बनाये ऱखने की जरूरत है। साथ ही बेवजह गुस्से से भी आपको बचना चाहिए। साथ ही अपने रिश्तों की मजबूती के लिए आपको समय-समय पर अपने जीवनसाथी के साथ किसी छोटी-मोटी ट्रिप पर जाते रहना चाहिए | घर में नए सदस्य के आने से वैवाहिक जीवन में खुशियाँ बढ़ सकती हैं |
स्वास्थ्य –
मीन राशि वा(Meen Rashi 2020) लों आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हल इस साल जरूर निकल जायेगा | सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपकी परेशानी बढ़ा सकती है | साल के कुछ महीने बीतते ही आप एकदम फिट महसूस करेंगे | आपको अपने खाने-पीने पर ध्यान बनाये रखना चाहिए | काम के साथ-साथ समय निकालकर आराम भी जरूर करें |
अब बात करते है शिक्षा की–
साल की शुरुआत में ही छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है | पढ़ाई के मामले में दूसरे बच्चे आपसे प्रेरणा ले सकते हैं | पढ़ाई के दौरान ही आपको जॉब का कोई अच्छा प्रपोज़ल भी मिल सकता है | उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी अपना ध्यान ना भटकते हुए मेहनत करते रहना चाहिए, बस समय का सदुपयोग करने की जरूरत है |
मीन राशि (Meen Rashi 2020) के लिए करने के लिए उपाय –
मीन राशि वालों इस वर्ष पूर्ण भाग्योदय हासिल करने के लिए हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें और प्रत्येक मंगलवार को 7 बार हनुमान चालीसा, 1 बार हनुमानाष्टक और 1 बार बजरंग बाण का पाठ करें। इसके अलावा भाई की पत्नी की सेवा करें और लाल रंग का रूमाल अपने पास रखें | अच्छे स्वास्थ की प्राप्ति के लिए 33 दिन तक ताम्बें का पैसा बहते पानी में प्रवाहित करें और गुरूवार के दिन पीला वस्त्र और सोना पहनना अवॉयड करें। श्रेष्ठ विद्या पाने के लिए नीम के पेड़ का पानी अपने घर में रखे और भरूपर रोमांस के लिए आसमानी बर्फ यानि कि ओले शीशे के बर्तन में रखें और उससे तिलक करें |