घर में ऐसे रखें कछुआ, होंगे बहुत लाभ

कछुआ हिंदू ज्योतिष (Astrology) मान्यताओं में बहुत महत्व रखता है | बहुत समय पहले स्वयं भगवान विष्णु ने कछुआ का रूप धारण कर समुद्र मंथन के लिए मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर रखा था | इसीलिए अपने घरों में कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है | यहाँ तक की केवल हिन्दू ज्योतिष (Astrology) ही नहीं बल्कि फेंग शुई की मान्यतों की माने तो भी कछुआ (Turtle) बहुत शुभ है | कछुआ अगर आप अपने घर या ऑफिस में रखते हैं तो वातावरण सकारात्मक बना रहता है |

अगर आप कछुआ स्थापना करते हैं तो जीवन में आपको बहुत लाभ होंगे | जैसे:-

feng-shui-crystal-tortoise

– धन सम्बन्धी समस्याओं में कछुआ काफी लाभदायक होता है | धन समस्याओं जैसी परेशानी में क्रिस्टल कछुए की स्थापना होता है |

– कछुआ (Turtle) स्थापना करने से सदस्यों को नौकरी मिलती है और परीक्षाओं में सफलता मिलती है |

– बता दें की कछुए को परिवार में सुख शांति बनाये रखता है और नकारात्मक उर्जा को भी दूर करता है |

– नया व्यवसाय शुरू करना है तो दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखें |

– करियर में उन्नति के लिए काले रंग के कछुए (Turtle) को उत्तर दिशा में रखें |

– घर के मुख्य द्वार पर पश्चिम दिशा में कछुआ रखें, सुरक्षा प्रदान होगी |

feng-shui-crystal-tortoise

– एक ख़ास प्रकार का कछुआ, जो की मादा कछुआ होती है और उसके कवच पर कुछ बच्चे कछुए भी होते हैं | इस प्रकार के कछुए को रखने से संतान प्राप्ति होती है क्योंकि यह प्रजनन का प्रतिक होता है |

– क्लेश खत्म करने के लिए दो कछुओं का जोड़ा रखें | आपसी प्रेम बढेगा |

– कछुए (Turtle) की स्थापना करते समय भी आपको सावधानी बरतनी होगी | अगर घर की गलत दिशा में कछुए की स्थापना की गयो हो तो नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं |

फेंग शुई के यंत्र प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें अथवा अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श हेतु सम्पर्क करें |

#Acharyainduprakash #Astrology #TurtleFengshui #Bhavishyavani #Career #Moneyproblems #Fengshui

Leave a Comment