अगर ग्रह (planets) मजबूत होंगे और ग्रहों में कोई दोष नहीं होगा तो जिंदगी में खुशियां ही खुशियां आएंगी | लेकिन ग्रहों की कमजोर स्थिति या ग्रहों में दोष आपको परेशानी के भंवर में उलझा सकता है। जीवन में खुशियों की सौगात तभी मिलती है जब कुंडली के ग्रह अनुकूल होते हैं। अगर कुंडली में मौजूद ग्रहों की दशा और दिशा बेहतर हो तो यकीनन इसका सकारात्मक प्रभाव हमारी और आपकी दिनचर्या पर पड़ता है। अगर आपकी कुंडली में मौजूद किसी भी ग्रह में कोई दोष है या फिर कई ग्रह (planets) विशेष पीड़ा दे रहा है तो अब आपको घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं ग्रहों को मजबूत करने के कल्याणकारी मंत्र । सबसे पहले सूर्य को मजबूत बनाने का मंत्र-
सूर्य
– यह ग्रहों का राजा और व्यक्ति की आत्मा है।

– सूर्य की कमजोरी से अपयश, ह्रदय रोग, और हड्डियों की समस्या होती है।
– सूर्य को मजबूत बनाये रखने और कृपा पाने के लिए।
– प्रातः या दोपहर में सूर्य के मंत्र का एक माला जाप करें।
– मंत्र होगा – “ॐ आदित्याय नमः”।
– मंत्र का जाप रुद्राक्ष या लाल चन्दन की माला से करें।
चन्द्रमा
