Change in Business and Income

इसीलिये आया है आपके बिजनेस(business) और इनकम(Income) में चेंज-

6 दिसम्बर 2025 को बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और 29 दिसम्बर 2025 तक यहीं पर रहेंगे। बुध का संबंध मुख्यतः बुद्धि, वाणी, और व्यापार से है। अतः बुध के इस गोचर का सबसे ज्यादा प्रभाव आपके व्यापार और वाणी संबंधी कार्यों पर पड़ेगा।

 

बुध के गोचर का प्रभाव

यदि 6 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक आपके जीवन में निम्नलिखित समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं, तो यह बुध के गोचर का प्रभाव हो सकता है:

  • व्यापार में लाभ की कमी या गति में मंदी
  • आमदनी में अस्थिरता
  • दूसरों के सामने अपनी बात रखने में घबराहट या आत्मविश्वास की कमी
  • संवाद में समस्याएँ या गलतफहमियाँ
 

उपाय

इन समस्याओं से बचने और सुधारने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं:

  • बुध यंत्र (Budh Yantra) या पन्ना (Emerald) धारण करें। यह यंत्र और रत्न बुध ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में सहायक होते हैं।
  • यंत्र या रत्न को आश्लेषा, ज्येष्ठा, और रेवती नक्षत्रों में सिद्ध करके धारण करना अधिक प्रभावी होता है।
  • इसके लिए आप आचार्य इन्दु प्रकाश जी से सलाह ले सकते हैं या Astroeshop वेबसाइट से उचित यंत्र और रत्न प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप अपने जीवन में सुधार और सफलता चाहते हैं, तो बुध के इस गोचर के दौरान उपरोक्त उपायों को अपनाना लाभकारी हो सकता है।

इसके अलावा आप अगर आपको ऐसा लगता है की अपने जीवन में कोई समस्या है तो आप ( Best Astrologer in the World ) आचार्य इंदु प्रकाश जी से मिल कर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं |

#budh #budhYantra #Business #Income #Emrald #AcharyaInduPrakash #AIP #InduPrakashMishra #Bhavishyavani #IndiaTv #Astrology #BestAstrologer #Astrologer #Jyotish #Luck #kismat #Love #AstroEshop

Leave a Comment