28 मार्च 2019 को बुध कुंभ राशि में मार्गी होकर 11 अप्रैल 2019 तक यहीं पर रहेंगे। बुध(Budh) का संबंध मुख्यतः बिजनेस(business) और वाणी से है। अतः बुध के इस गोचर का सबसे ज्यादा प्रभाव भी आपके बिजनेस(business) और वाणी संबंधी कार्यों पर पड़ेगा।
अतः 28 मार्च 2019 से 11 अप्रैल 2019 तक अगर आपके जीवन में भी कुछ ऐसी स्थिति बनती नजर आये, अगर आपको भी आपने बिजनेस(business) में लाभ नहीं मिल रहा है, आपके व्यापार(business) की गति बिल्कुल धीमी पड़ गई है, आपकी आमदनी(Income) ठीक से नहीं हो पा रही है या आपको दूसरों के सामने अपनी बात कहने में घबराहट महसूस हो रही है या आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो गया है या दूसरे लोग आपकी बातों को ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं, तो ध्यान दीजिये।
ये सब बुध के गोचर का फल है। इससे बचने के लिये आपको बुध(Budh) के उपाय जरूर करने चाहिए। आपको उचित विधि से, उचित नक्षत्रों में तैयार किया गया बुध यंत्र(Budh Yantra) या पन्ना(Emrald) धारण करना चाहिए और इसके लिये आप सीधे आचार्य इन्दु प्रकाश जी से सलाह ले सकते हैं या इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं- 9971000225/226 या फिर Astroeshop साइट, जिस पर accurate weight और उचित दाम पर यंत्र और स्टोन उपलब्ध हैं, वहां से भी बुध यंत्र(Budh Yantra) या पन्ना(Emrald) ले सकते हैं। Astroeshop पर आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्रों में सिद्ध किया यंत्र आपको आसानी से मिल जायेगा।
#budh #budhYantra #Business #Income #Emrald #AcharyaInduPrakash #AIP #InduPrakashMishra #Bhavishyavani #IndiaTv #Astrology #BestAstrologer #Astrologer #Jyotish #Luck #kismat #Love #AstroEshop