
माँ काली हिंदू धर्म में दुष्टों का संहार करने वाली मानी जाती है | माँ काली की उपासना एक अलग महत्व रखती है |
माँ कलि शक्ति समप्रदा की सबसे प्रमुख देवी हैं | माँ काली की पूजा करने से डॉ खत्म होता है | राहू और केतु को शांत करने के लिए माँ कलि की पूजा करनी चाहिए | अगर किसी तन्त्र मंत्र का असर खत्म करना हो तो काली की पूजा करनी चाहिए | माँ काली अपने भक्तों की शत्रुओं से रक्षा करती है |
If you want to secure yourself from your enemies or you fear about your health issues then meet top astrologer in gurgaon Acharya Indu Prakash.

माँ काली की सामान्य पूजा कोई भी कर सकता है | लेकिन माँ काली की तन्त्र पूजा हर कोई नही कर सकता | यह पूजा करने के लिए एक गुरु का होना ज़रुरी होता है | गुरु की संरक्षण और निर्देशों से ही यह पूजा होती है | इनकी पूजा मध्य रात्रि में होती है | पूजा के वक्त इनका ध्यान करना भी ज़रुरी होता है | साथ ही साथ मंत्र जाप भी |
मंत्र
माँ काली का एक मंत्र है जो सर्व शक्तिशाली माना जाता है | और वह मंत्र है |
‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’
इस मंत्र का हर अक्षर ग्रहों को नियंत्रित करने की क्षमता रखता है | इस मंत्र का रोज जाप करने से माँ काली की कृपा रहेगी और माँ आपकी हर शत्रु से रक्षा करेंगी |
If you are concerned about your bad health or you are depressed about your career or business then meet the astrologer and best vastu consultant in gurgaon Acharya Indu Prakash.