:max_bytes(150000):strip_icc()/Lakshmi-58d0395e3df78c3c4f74399a.jpg)
भारतीय ज्योतिषशास्त्र व पुराणों के अनुसार कर्म को प्रधान माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में सभी राशियों में ग्रह-नक्षत्र की अलग-अलग स्थिति होती है। ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए समस्याओं से बचने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं। पौराणिक मान्यताओ के अनुसार भारतीय धार्मिक शास्त्रों में माँ लक्ष्मी को अत्याधिक महत्व दिया गया है। वेदों में और पुराणों में इसका कईं बार ज़िक्र है। माँ लक्ष्मी सम्पूर्ण संसार का पालन पोषण कर व्यक्ति के कर्म का निचोड़ धन के रूप में करती है। पूरा संसार माँ लक्ष्मी के आभाव में अर्थ विहीन है।
ज्योतिषाचार्य इंदू प्रकाश जी कहते हैं की अक्सर कई जातको की समस्याएं आती रहती है जिनमे धन समस्या भी होती है, जब उनकी जन्म पत्रिका का अवलोकन किया जाता है, तब उतनी समस्या जातक की कुंडली में नही दिखयी देती जीवन मे आ रही होती है । फिर क्या कारण होता है जो वो परेशान हो रहा है ?
