
माता सती के 51 शक्तिपीठ हैं, जिनमे से एक शक्तिपीठ ऐसा भी है जो की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है | यह शक्तिपीठ हिंगलाज माता मन्दिर (Hinglaj Mata Mandir) के नाम से जाना जाता है, और यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के हिंगोल नदी के तट पर स्थित है।
जब देवी सती ने आत्मदाह किया तो भगवान शिव उनके शव को ले कर ब्रह्मांड में घूमने लगे | तब शिव जी का मोह भंग करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती के शव के टुकड़े कर दिए | तब सती के शव के टुकड़े जहाँ जहाँ भी गिरे, वह स्थान शक्तिपीठ के नाम से जाने गए | यह शक्तिपीठ जिस स्थान पर है वहाँ सती का सर गिरा था | मंदिर एक छोटी गुफा के रूप में है जिसमे हिंगलाज माता स्थित है |
सिर्फ हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम भी हिंगलाज माता (Hinglaj Mata Mandir) की पूजा करते हैं और साथ ही मंदिर की देख रेख भी वही करते हैं | मुस्लिम इस मंदिर को नानी का मंदिर कहते हैं और इस तीर्थयात्रा को वे लोग नानी का हज कहते हैं | माना जाता है की हिंगलाज माता (Hinglaj Mata Mandir) की पूजा करने से व्यक्ति को पूर्वजन्म के पापों का दंड भुगतना नही पड़ता |
अपने जीवन की किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए मिलिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से और बिताईये एक खुशहाल जीवन |
#hinglajMataMandir #hinglaj #MamtaMandirPakistan #hinglajPaksitan #pakistanHinglaj #hinduMandirPakistan #pakistanHinduTemple #hinduTempleInPakistan #AIP #indiaTvShowBhavisyavani