शत्रु से मुक्ति पाने के लिए होलाष्टक उपाय

हर व्यक्ति की जिंदगी में कोई ना कोई शत्रु जरूर होता है। कोई शत्रु प्रत्यक्ष रूप से परेशान करता है तो कोई अप्रत्यक्ष रूप से। हर व्यक्ति चाहता है कि उसे उसके शत्रु से छुटकारा मिले और शत्रु द्वारा उत्पन्न की गई परेशानी को नाकाम करें। इसके लिए वह बहुत मेहनत करता है लेकिन किन्हीं कारणों से सफल नहीं हो पाता तो ऐसे में आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय करने की जरूरत होती हैं।
हम अब बताते हैं आपको शत्रु शमन के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में ताकि आपके सभी कार्य बिना रूकावट पूर्ण हो। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।
If you want to remove your enemies or want to remove all your bad energy from your life then meet the best astrologer in gurgaon Acharya Indu Prakash.

1 – यदि आपको कोई शत्रु अनावश्यक परेशान कर रहा हो तो होलाष्टक (Holashtak) के दौरान एक भोजपत्र का टुकड़ा लेकर उस पर लाल चंदन से उस शत्रु का नाम लिखकर उसे शहद की डिब्बी में डुबोकर रख दें। आपका शत्रु आपका अहित नहीं कर पायेगा।
2 – होलाष्टक (Holashtak) के दौरान 40 दाने अक्षत और काली उड़द के साबुत 38 दाने लें और उन्हें एक गड्डा बनाकर उसमें डाल दें। इतना करने के बाद आप एक निम्बू लें और उसे गड्ढे के ऊपर निचोड़ दें। जब आप निम्बू निचोड़ रहें हो तो उस वक़्त आप उस व्यक्ति का नाम लेते रहें, जो आपकी जान का दुश्मन बना हुआ है। ये उपाय करने से वो आपके पीठ पीछे से आपके खिलाफ कोई साजिश नहीं रच पायेगा।
3 – अगर शत्रु पीछे पड़ा है तो होलाष्टक के दौरान हनुमान जी को गुड़ या बूंदी का भोग लगाएं, हनुमान जी को लाल गुलाब चढ़ाकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ करें और प्रतिदिन कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें, और अपने उनसे शत्रु को नष्ट करने / परास्त करने की प्रार्थना करें। अपनी कमीज़ की सामने वाली जेब में लाल रंग की छोटी हनुमान चालीसा रखें ,इससे संकटमोचन की कृपा से सभी तरह के अनिष्ट दूर होते है, मनोबल बढ़ता है, जातक निर्भय हो जाता है, नए और शक्तिशाली मित्र बनते है। शत्रु कुछ भी नहीं बिगाड़ पाता है और शांत हो जाता है।
यदि आप जीवन से जुडी किसी भी अन्य समस्या का निदान चाहते हैं या रोग मुक्त होना चाहते हैं तो विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी से जुड़ कर अपनी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं।
Know about some flaws in your office or house building by the best vastu consultant in gurgaon Acharya Indu Prakash and get yourself a life full of positive energy.
#Bhavishyavani #Worldsbestastrologer #Bestastrologeringurgaon #Astrology #Enemy
1 Comment
Leave a Response
You must be logged in to post a comment.
Pranam acharyaji. Mantle disterb hu please meri date of birth :- 10/10/79. Time of birth. :- 10:10 p:m. Place :- Baghpat