फेंग शुई में घोड़े का महत्व

बात चाहे वास्तु शास्त्र की हो या फेंग शुई की, दोनों ही विद्याओं में ऐसा कहा गया है की घर या ऑफिस में कुछ जानवरों की प्रतिमाएं रखने से लाभ होता है | किसी जानवर की मूर्ति धन लाभ दिलाती है और किसी की घर में सुख शांति |

ऐसी ही एक मान्यता है घोड़े (Feng Shui Horse) की मूर्ति को लेकर | फेंग शुई विद्या के अनुसार घर में घोड़े की प्रतिमा रखना काफी लाभदायक माना गया है | घोड़ा उर्जा को दर्शाता है जो की आपको जीवन में आगे बढने और तरक्की करने के लिए प्रेरित करता है |

घर या ऑफिस में घोड़े (Feng Shui Horse) की मूर्ति स्थापित करने के लाभ

– अगर दक्षिण दिशा में दौड़ने हुए घोड़े की मूर्ति रखी जाये तो ऐसा माना जाता है की यह आपको धन, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करता है |

– इसे रखते समय इस बात का ध्यान रखें की इसका सर किसी खिड़की या दरवाजे की ओर होना चाहिए | यह माना जाता है की इससे सकारात्मक ऊर्जा घर में अति है |

– इसे स्थापित करने से समाज में आपकी नयी और अच्छी पहचान बनेगी |

– घोड़े को आगे बढने का प्रतिक माना जाता है |

इसकी स्थापना अगर आप अपने घर में करते  हैं तो यह आपको धन लाभ देगा और धन लाभ के रस्ते आने वाली सभी अडचनें दूर रखता |

अगर आप इस यंत्र को प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गये इस लिंक पर क्लिक करें और ऑर्डर करें |

Leave a Comment