नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कूष्माण्डा देवी का पूजन किया जाता है। मान्यता है की इसी देवी की हंसी से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई थी | बहुत समय पहले जब हमारी सृष्टि का कोई नामो निशान नही था तब हर तरफ अँधेरा ही अँधेरा था | तब माता ने अपनी मंद हंसी से हमारी सृष्टि की रचना की | यही सृष्टि की आदि शक्ति हैं। अगर आपको ऐसा लगता है की आपकी बात को नजरंदाज़ किया जाता है, तो आपको सूर्य यंत्र पहनने से अवश्य लाभ होगा | इन माता की आठ भुजाएं हैं। सात हाथों में कमण्डल, धनुष बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा हैं। तथा माता के आंठवें हाथ में सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है। जिस प्रकार माता की माला पर मंत्र जाप से सभी सिद्धि और नीतियां मिलती हैं, उसी प्रकार आज के दिन सिद्ध किया सूर्य यंत्र / मानिक धारण कर के आप भी यश और कीर्ति पा सकते है | माता का वाहन सिंह है |
नवरात्री के चौथे दिन माता कुष्मांडा देवी की पूजा करने से आयु(Age), यश(Fame), बल(Strength), और स्वास्थ्य (health) की प्राप्ति होती है। यदि आपको किसी प्रकार की स्वस्थ सम्बन्धी समस्या है खास कर आँखों से सम्भंधित कोई कष्ट है तो सूर्य यंत्र / मानिक से आपको ज़रूर लाभ होगा | इन माता का ग्रह सूर्य है| अगर आपको ऐसा लगता है की आपको लोग नज़रंदाज़ करते हैं तो आप सूर्य यंत्र / मानिकपहन धारण कर के लोगों में अपनी पहचान बना सकते हैं | यदी आपकी लोग अवहेलना करते हैं या आपकी कही बात अनसुनी कर देते है तो आपको अवश्य सूर्य यंत्र धारण करना चाहिए |
माता का पूजन करते समय इस मंत्र का जप करना न भूलें |
सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे।।
सूर्य यंत्र / मानिक आप उत्तम quality का online AstroEshop से भी खरीद सकते हैं | अगर आपको विशेष आपके लिए बनाया गया सूर्य यंत्र / मानिक चाहिए तो आप आचार्य इंदु प्रकाश जी से प्राप्त कर सकते हैं | सूर्य यंत्र / मानिक कुछ खास नक्षत्रों जैसे कृतिका, उत्तरफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा में ही बनाये जाते हैं | सिद्ध यंत्र प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करें – 9971000225 पर |
#kushmandaDevi #suryaYantra #Manik #Krittika #UttaraPhalgunī #UttaraAshadha #age #fame #strength #AcharyaInduPrakash #AIP #InduPrakashMishra #Bhavishyavani #IndiaTv #Astrology #BestAstrologer #Astrologer #Jyotish #Luck #kismat #Love #AstroEshop