
आज का दिन आप सभी के लिए बहुत शुभ रहेगा क्योकि आज के दिन शुक्ल योग बन रहा है, जो की शुभ योग माना जाता है | आज रात 09 बजकर 47 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। इस योग में भगवान की कृपा से आपको हर काम में सफलता मिलेगी | इस योग में मन्त्र जप करने से सफलता मिलती है | और आज मासिक शिवरात्रि (Shivratri) व्रत भी है | अत: आज के दिन आपको भगवान शिव जी की पूजा करने और विशेष तौर पर उनके पंचाक्षरी मन्त्र का जप करने से बहुत लाभ मिलेगा | साथ ही आपको भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा | भगवान शिव का पंचाक्षरी मन्त्र यह है:-
ॐ नम: शिवाय |
आज शिवरात्रि (Shivratri) व्रत के दिन शुक्ल योग में मन्त्र जप करने से आपको जीवन में सफलता प्राप्त होगी, आपके परिवार को सुख शांति प्राप्त होगी व आपके दांपत्य जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा, आपके करियर में सफलता प्राप्त होगी, आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी, आपको समाज में मिलने वाला सम्मान बढेगा, आपदा से आपका बचाव होगा और आप अपने शत्रुओं से भी बचे रहेंगे |
#AcharyaInduPrakash #AIP #InduPrakashMishra #Bhavishyavani #IndiaTv #Astrology #BestAstrologer #Astrologer #Jyotish #Luck #kismat #Love