जैसा की नवरात्रि के दौरान नौ विशेष रात्रियों में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है | इसमें पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा होती है, जिससे भक्त माता से भूमि, भवन और वाहन का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं |
फिर दुसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी (Mata Brahmacharini) के पूजन का दिन आता है | दिनांक 30 सितम्बर, 2019 को माँ दुर्गा के दुसरे स्वरुप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी | ब्रह्मचारिणी में ब्रह्मा का अर्थ है तपस्या और चारिणी का अर्थ है आचरण करने वाली, अर्थात ब्रह्मचारिणी का पूरा अर्थ है तप का आचरण करने वाली ।

इन माता के दाहिने हाथ में जप की माला है और बाय हाथ में कमंडल है | इस खास दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से भक्त को बहुत लाभ होते हैं |
– इन माता की पूजा अर्चना करने से भक्त में तप, त्याग और संयम की वृद्धि होती है |
– साथ ही भक्तों को शिक्षा और व्यवसाय में सफलता मिलती है |
– जीवन की कठिन परिस्थितियों में मन विचलित नहीं होता |
– माता के आशीर्वाद से सिद्धि की प्राप्ति होती है |
माँ ब्रह्मचारिणी (Mata Brahmacharini) का मंगल ग्रह पर आधिपत्य है, अर्थात इस देवी की पूजा से आपको मंगल ग्रह के सभी दोषों से मुक्ति मिलती है | अगर आप इस दिन मंगल यंत्र धारण करते हैं तो यह आपके लिए अत्यंत लाभदायक है |
अगर आप मंगल यंत्र धारण करने के लिए इसे प्राप्त करना चाहते हैं तो Astro E Shop वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं | इस वेबसाइट पर सही नक्षत्रों में बने यंत्र, रत्न और रुद्राक्ष मिलते हैं |
अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श लें, बुकिंग करने के लिए सम्पर्क करें |
Get the guidance for your life and life problems from best astrologer in Gurgaon Acharya Indu Prakash ji. To know more call us on – 9971000226.