धनु राशि (Dhanu rashi 2020) वालों को इस वर्ष अचानक से धन लाभ हो सकता है | आईये जानते हैं धनु राशि का 2020 का वार्षिक राशिफल |
सबसे पहले बात करते है करियर की –
इस साल 23 सितम्बर तक आपको करियर में कई नये अवसर प्रप्त होंगे | यदि आप राजनीतिक क्षेत्र में है, तो 23 सितम्बर के बाद आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी | व्यापार या नौकरी में कॉम्पीटिशन बढेंगा, लेकिन नये आइडिया के साथ काम करने पर आपको लाभ ही लाभ मिलेंगे | कारोबार में पिता के सहयोग से आपको फायदा होगा | नौकरीपेशा लोगों के लिये समय काफी बेहतरीन रहेगा |
अब बात करते है आर्थिक स्थिति की –
धनु राशि (Dhanu rashi 2020) वालों को इस साल अचानक से धन लाभ हो सकता है | आमदनी के कई रास्ते खुलेंगे | वाहन या कोई संपत्ति खरीदने का भी योग बन रहे है | आप किसी ज्वैलरी में भी पैसा लगा सकते हैं | कर्जे से छुटकारा मिलेगा | कुल मिलाके इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी|

अब बात करते है दाम्पत्य संबंध की –
इस साल जीवनसाथी से जॉब एवं व्यापार के सिलसिले में या किसी भी कारण दूरी बनी रहेगी | सिंगल लोगों की लाइफ में कोई ख़ास इंसान आ सकता है | जो लोग नये-नये शादी के बंधन में बंधे हैं, वो इस नये साल में एक-दूसरे को समझने की पूरी कोशिश करेंगे।
अब बात करेंगे स्वास्थ्य की –
सेहत के मामले में यह साल आपका सामान्य रहेगा | आपको पेट, सर और कमर की तकलिफ हो सकती है | आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी । आपकी आंखों की रोशनी अच्छी रहेगी । अपनी जीवनशैली में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करने से आपकी सेहत साल भर अच्छी ही रहेगी । समय-समय पर डॉक्टर से मिलकर अपनी सेहत की रिपोर्ट लेते रहें |
अब बात करते है शिक्षा की –
वर्ष की शुरुआत में आपका ध्यान अपने लक्ष्य को पाने में रहेगा | आपको पढ़ाई करते-करते आय के साधन भी मिलेंगे, जिससे आगे की पढ़ाई करना आपके लिये आसान हो जायेगा । पढ़ाई के प्रति आपकी एकाग्रता में बढ़ोतरी होगी | मैकिनिकल, इंजीनियरिंग एवं एस.एस.सी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है | कॉलेज प्लेसमेंट में जॉब के लिये आपका नंबर आ सकता है |
धनु राशि के जातकों के लिए उपाय
धनु राशि (Dhanu rashi 2020) वालों भाग्योदय के लिए गायत्री मंत्र का नियमित जप करें | उत्तम विद्या पाने के लिये मौलश्री के वृक्ष का दर्शन करें और भरपूर रोमांस के लिए सुबह उठते ही शहद का सेवन करें | अच्छे स्वास्थ्य के लिए सूर्योदय से पहले ही स्नान आदि से निवृत होकर केसर का तिलक करें | दिन भर लाल रुमाल अपने पास रखे या काले-सफेद कुत्ते को रोटी दें और घर आये मेहमानों की सेवा जरुर करें |