yearly horoscope 2020

मकर राशि वार्षिक राशिफल 2020

मकर राशि (Makar Rashi 2020) के जातकों के लिए यह वर्ष शानदार रहेगा | इस वर्ष आपका करियर उत्तम और आर्थिक स्तिथि सामान्य रहेगी | आईये अब जानते हैं मकर राशि के लिए वर्ष 2020 का राशिफल |

सबसे पहले हम बात करेंगे आपके करियर की

इस साल अपका करियर शानदार रहने वाला है | जो लोग विदेश में रह कर काम कर रहे है, उन्हे और भी सुनहरे अवसर मिलेगे | इस साल अपके सारे रुके  हुए काम पूरे हो जाएंगे । जो लोग फैशन डिजाईनिंग का कोर्स कर रहे हैं उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है । तरक्की के रास्ते मिलने से जीवन आनंदमय हो जायेगा ।

आर्थिक स्थिति –

इस वर्ष आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । इस साल आप अपना जमा किया हुआ धन खर्च करेंगे | लेकिन फिर 3 गुना इकट्ठा भी कर लेंगे | महिलाएं घरेलू खर्चों पर थोड़ा लगाम लगायें वरना फीजूल खर्च से बच नहीं पाएंगी | जो लोग बैंकिंग सेक्टर में जॉब कर रहे हैं, उन्हें इस वर्ष प्रमोशन मिल सकता है |

अब बात करते है दाम्पत्य संबंध की

दाम्पत्य जीवन के लिहाज से यह वर्ष बढ़िया रहने वाला है | मुश्किल परिस्तिथियों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा | साल के अंत में पार्ट्नर के साथ विदेश यात्रा पर जाने का योग बन रहा है | जो लोग प्रपोज करने की सोच रहे हैं, वो थोड़ा टाईम लेकर ही कदम आगे बढ़ायें पॉजीटिव रिस्पॉसन्स मिलेगा | साल के मध्य में दाम्पत्य संबंध में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, लेकिन आपसी सहमती से दोनों के रिश्ते मजबूत बनेंगे । 

स्वास्थ्य –

स्वास्थ्य संबंधी मामलों में बात करें तो इस वर्ष आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है । पिता के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा | खुद को फिट रखने के लिये रोज सुबह सैर पर जरूर जायें | इससे आपका मानसिक तनाव दूर होगा, साथ ही खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे । जो लोग स्पोर्ट्स से जुड़े हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है प्रैक्टिस बनाये रखना ही बेहतर है |

अब बात करते है शिक्षा की

मकर राशि (Makar Rashi 2020) वालों को शिक्षा के क्षेत्र में इस साल थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है | पढ़ाई से थोड़ा ध्यान डाइवर्ट हो सकता है | जो छात्र मीडिया की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें किसी अच्छे मीडिया चैनल में काम करने का ऑफर मिल सकता है | जो छात्र विदेश के किसी कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, उन्हें वर्ष 2020 में किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जायेगा ।

मकर राशि (Makar Rashi 2020) के लिय कुछ उपाय –

मकर राशि वालों भाग्योदय के लिए श्री गणेश का स्मरण करके माता दुर्गा की उपासना करें | स्टेनलेस स्टील की अंगूठी बाएं हाथ में धारण करें और बुधवार के दिन मिट्टी के खाली घड़े में ढ़क्कन लगाकर उसे नदी में प्रवाहित करें | उत्तम स्वास्थ के लिए ताम्बें के बर्तनों का प्रयोग करें | हार्ड सर्फेस यानि तख़्तपोश पर सोयें और माता महाकाली के आगे नित्य दीपक जलाएं | ध्यान रहे की देवता के लिए घी का दीपक और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए तेल का दीपक जलाना चाहिए | घी का दीपक देवता के दाहिने और तेल का दीपक देवता के बाएं हाथ की ओर रखा जाता है | उत्तम विद्या के लिए अपनी स्टडी टेबल के सामने माता लक्ष्मी का चित्र लगायें | भरपूर रोमांस के लिए गाय को और कुत्ते को भोजन प्रदान करें|

पूर्ण जानकारी के लिए या अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श प्राप्त करें |

Leave a Comment