
आने वाली तारीख 7 मई यानि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया, अक्षय तृतीय (Akshay Tritiya) के रूप में मनाई जायेगी | साथ ही इस दिन मातंगी जयंती भी है | मातंगी देवी दस महाविद्याओं में से एक देवी हैं | अक्षय तृतीय (Akshay Tritiya) को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है | मान्यता है की इसी दिन त्रेता युग की शुरुआत हुई थी | आज के दिन शुभ कार्य और दान के आलावा पितरों का निमित्त तर्पण और पिंडदान करने की परम्परा भी है | आज के दिन पितरों के लिए घट दान (जल से भरे हुए मिट्टी के बर्तन का दान) जरूर करना चाहिए | ऐसा करने से आप पर पितरों का आशीर्वाद बना रहेगा |
अक्षय तृतीय (Akshay Tritiya) का दिन क्षमाप्रार्थना का दिन भी माना गया है | इस दिन आपके या आपके अपनों के द्वारा जाने-अनजाने में किये गए अपराध या गलतियों के लिए क्षमा मांग सकते हैं |
साथ ही इसी दिन परशुराम जयंती भी मनाई जायेगी | आज ही के दिन परशुराम जी का जन्म हुआ था | आज के दिन सूर्यास्त होने के तुरंत बाद परशुराम जी की प्रतिमा की पूजा की जाती है।
अगर आप अपने जीवन से सम्बन्धित कुछ जानना चाहते हैं तो मिलिए आचर्य इंदु प्रकाश जी से |
#Akashyatritiya #AkshayaTritiya #Akshaya #Tritiya #AkshayTritiyaa #IndiaTv #TopAstrologer #BestAstrologer #astrologerInGurugram #BestAstrologerInIndia