जीवन के हर दुःख का उपाय सौभग्य पोटली

कभी कभी जीवन में लगता है की कुछ सही नहो हो रहा | जैसे की नसीब ने ही साथ छोड़ दिया हो | ना तो कभी पैसा टिकता है, बनते बनते काम बीच में ही अटक जाते हैं, कभी सफल नही हो पाते |

इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए हम आपके लिए लाये हैं सौभाग्य पोटली (Saubhagya Potli) | इस सौभाग्य पोटली में आपकी सभी समस्याओं का हल है | इससे आप हर क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं | यह सौभाग्य पोटली आप ही के लिए पूजा और मंत्रों का उच्चारण कर बनाई जाती है |

इस सौभग्य पोटली में मौजूद 5 चीज़ें आपके जीवन की हर समस्या को दूर करने के लिए मिला कर बनाई गयी है | एक सौभग्य पोटली में 1 पाँच मुखी रुद्राक्ष, 1 सफेद कौड़ी, 1 गोमती चक्र, 1 हल्दी और एक घुघची (गूंजा) होती है | जिसे एक पूजा के दौरान मिलाया जाता है |

इसमें मौजूद पाँच मुखी रुद्राक्ष धारक को सफलता, सौन्दर्य, समृद्धि प्रदान करता है | यह रुद्राक्ष तनाव करता है और धारक को शांत करता है | इसके साथ कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है | इसकी पूजा करने से हमें धन प्राप्ति होती है और माता बुरी नज़र से भी बचाती हैं |

अगर आपके जेब पैसा नही टिकता या नज़र बहुत लगित है तो ऐसे में गोमती चक्र इस सौभाग्य पोटली (Saubhagya Potli) में डाला गया है | गोमती चक्र किसी बच्चे के शीघ्र ही भयभीत हो जाने, जल्दी नज़र लगने, व्यवसाय पर बुरी नज़र लगने जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है | वहीं अगर आपको जीवन में ब्रहस्पति से सम्बन्धित समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है तो इस सौभग्य पोटली में साबुत हल्दी को रखा गया है | कमजोर ब्रहस्पति से लोगों की समस्या बढती है, हल्दी ऐसा होने से रोकेगी |

इसके आलावा आपसी प्रेम, मानसिक शांति के लिए, कर्ज़ से मुक्ति, काले जादू से बचाव और अच्छा वैवाहिक जीवन प्रदान करने में इस पोटली में गूंजा का उपयोग किया गया है | साथ ही गूंजा धन वृद्धि में भी लाभदायक है |

अगर आप सौभग्य पोटली (Saubhagya Potli) प्राप्त करना चाहता हैं तो इस लिंक पर क्लिक या कॉल करें 9971000226.

अपने जीवन में किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आचार्य इंदु प्रकाश जी (Acharya Indu Prakash) से परामर्श हेतु सम्पर्क करें |

#Saubhagyapotli #Acharyainduprakash #Bhavishyavani #Astrology #Rudraksha #GomtiChakra

Leave a Comment