आने वाली 8 मई, 2019 के दिन वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी (Vinayaka Ganesh Chaturthi 2019) मनाई जायेगी | आज के दिन गणेश जी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होंगे | इस दिन गणेश जी की पूजा दोपहर – मध्याह्न के समय होती है | इस दिन गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख समृधि, ज्ञान और आर्थिक सम्पन्नता प्राप्त होती है |
इस दिन वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी (Vinayaka Ganesh Chaturthi 2019) व्रत भी किया जाता है | यह व्रत करने से आपके जीवन के सभी काम सफल होंगे और सुख-समृधि प्राप्त होगी | इस व्रत को करने के लिए विशेष विधि है |
वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी (Vinayaka Ganesh Chaturthi 2019) व्रत के दिन सबसे पहले सुबह सुबह उठ कर स्नान करें और उसके पश्चात गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें | फिर विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा और आरती करें | इस दिन गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाया जाता है | अत: पूजा के पश्चात श्री गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं |
गणेश चतुर्थी के दिन किये जाने वाले अन्य उपायों के बारे में जानने के लीये या अपने जीवन की किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज ही मिलिए आचार्य इंदु प्रकाश जी से और बिताईये एक खुशहाल जीवन |
#ganeshChaturthi #ganeshChaturthiVarta #astrology #acharyaInduPrakash #worldBestAstrologer