कन्या राशि (Kanya rashi 2020) के लिए वर्ष 2020 में क्या रहेगा ख़ास ? क्या इस वर्ष आपको करियर में एक अच्छा पद नसीब होगा ? क्या इस वर्ष आपकी किस्मत आपका साथ देगी ? जानिए कन्या राशि के 2020 के वार्षिक राशिफल में |
सबसे पहले बात करते हैं कन्या राशि वालों के करियर की –
24 जनवरी से आपके करियर बहतर पथ पर आयेगा | 23 सितम्बर तक आपको विदेश व्यापार, विदेश जाकर करियर को स्थापित करना, विदेश में नौकरी ढूंढना में सफलता मिलेगी | 30 मार्च से 23 सितम्बर तक आपके करियर में कई गुना फायदा होगा | पिछले 18 वर्षो की करियर ग्रोथ आपको इसी अवधि में मिलेगी | किसी की भी बातों में आ कर जल्दी बाजी ना करें | सीनियर्स की तरफ से काम का दबाव आ सकता है | जो लोग बेरोजगार है, उन्हें अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है |
अब बात करते है आर्थिक स्थिति की –
कन्या राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी | नया बिजनेस शुरू करने से उससे जुड़े मामलों पर सोच-विचार कर लेना अच्छा रहेगा | इस वर्ष पैसा खर्च करते समय थोड़ा मन पर काबू रखे | अगर आप ट्रेवेल्स के काम करते है, तो आपको निराशा हाथ लग सकती है, लेकिन साल के अंत में आपकी आर्थिक स्थिति संभल जायेगी | दुसरे प्रोफेशन के लोगों की इनकम बढ़ेगी |

कन्या राशि (Kanya rashi 2020) के जातकों का दाम्पत्य संबंध –
आपका दांपत्य जीवन 30 मार्च से 14 मई तक बहुत शानदार रहेगा । अगर आप किसी से प्यार का इज़हार करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं रिसपॉन्स पॉजीटिव मिलेगा । गरीबों की मदद करने से बिगड़े रिश्ते सुधर सकते है | नवंबर के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें, वरना विवाद हो सकता है | जीवनसाथी के साथ अगर मनमुटाव चल रहा है, तो दिसंबर तक आप दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जायेगा ।
अब बात करते है स्वास्थ्य की –
स्वास्थ्य कि दृष्टि से यह साल आपका कायाकल्प कर सकता है । कोई जिम सेंटर जॉइन करके आप अपने आपको फिट और स्लिम कर सकते है | लेकिन जिन लोगों को शुगर के शिकार लोगों को सेहत का खास ख्याल रखना होगा | मानसिक तनाव से जितना हो सके उतना दूर रहें | आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी | नित्य योग करें, इससे आगे भी खुद को फिट रखने में आपको मदद मिलेगी |
अब बात करते है शिक्षा की –
इस राशि के विद्यार्थियों को इस साल अच्छी सफलता मिलेगी । पढ़ाई के मामले में साल की शुरुआत धीमी गति से होगी लेकिन आगे चलकर सब आपके अनुरूप हो जायेगा | मेडिकल से जुड़े छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी | छोटे बच्चों का मन पढ़ाई से थोड़ा भटक सकता है । माता-पिता के सहयोग से स्थिति सामान्य हो जायेगी ।
कन्या राशि (Kanya rashi 2020) वालों के लिए वर्ष 2020 में किये जाने वाले उपाय
इस वर्ष भाग्योदय के लिए गाय की सेवा करें और प्रत्येक शुक्रवार को शरीर पर दही मल कर नहायें और माता महालक्ष्मी की नित्य पूजन-भजन करें | अच्छे स्वास्थ्य के लिए केसर का तिलक करें और ताम्बें का पैसा सफेद धागे में डालकर गले में धारण करें | अगर संभव हो तो दुर्गा कवच का नियमित पाठ करें | उत्तम विद्या प्राप्ति के लिए मछली, भैंस और कौवे को भोजन का हिस्सा खिलाएं | भरपूर रोमांस की प्राप्ति के लिए भैरव नाथ की उपासना करें |