आपकी राशि अनुसार कौनसे रंग का गुलाल होगा आपके लिए शुभ

जैसा की सभी जानते ही हैं की होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है | इस दिन सभी लोग आपसी मन-मुटाव भुला कर होली खेलते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं | तो क्या अपने कभी सोचा है की आपके लिए कोंसे रंग के गुलाल से होली खेलना शुभ होगा |

हम आपके लिए लाए है वह शुभ रंग जिस रंग से होली खेलना आपके लिए शुभ होगा |

मेष राशि वालों के लिए पीला रंग के गुलाल (Gulal) से होली खेलना शुभ रहेगा | सकारात्मक उर्जा के लिए बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें |

वृष राशि के जातकों के लिए आसमानी रंग शुभ रहेगा | इस रंग के गुलाल में आप थोडा सा इत्र मिलाएं और होली मनाएं | उसके बद मिठाई खुद भी खाएं और दूसरों को भी खिलाएं |

मिथुन राशि वाले अगर नीले रंग के गुलाल से होली खेलें तो उनके लिए शुभ रहेगा | खेलने के बाद इष्ट देव को प्रणाम करें |

कर्क राशि वालों, आज के दिन आप केसरिया रंग के गुलाल (Gulal) से होली खेलें चाहिए और खोये से बनी मिठाई खाएं और खिलाएं |

सिंह राशि वालों आज के दिन आपको लाल रंग के गुलाल से होली खेलनी चाहिए और नहाने के बाद गाय को रोटी पर दाल-चावल रखकर खिलाएं ।

कन्या राशि वालों आज के दिन आपके लिए सफेद रंग का गुलाल शुभ है और खेलने के बाद भगवान को मूंग दाल से बनी किसी मीठी चीज़ का भोग लगाएं और खुद भी प्रसाद के रूप में खाएं |

तुला राशि के जातक, आज के दिन आप अगर हरे रंग के गुलाल से होली खेलें तो शुभ होगा और होली खेलने के बाद किसी ब्राह्मण बुजुर्ग महिला को कुछ मीठा भेंट करें और आशीर्वाद लें |

वृश्चिक राशि वालों आज के दिन आपके लिए सफेद रंग का गुलाल (Gulal) बहुत शुभ रहेगा और होली खेलने के बाद अपने परिवार के साथ पिस्ता लगी मिठाई खाएं ।

धनु राशि वाले अगर आज के दिन नारंगी रंग के गुलाल से होली खेलें तो शुभ होगा और होली खेलकर नहाने के बाद, पीले रंग की मिठाई से भगवान को भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद मिठाई को मन्दिर में दान करें ।

मकर राशि के जातकों, आज के दिन आप पिस्ता हरे रंग के गुलाल से होली खेलना शुभ होगा और होली खेलने के बाद उड़द की दाल से बना कोई पकवान खाएं और अपने पड़ोसियों को भी खिलायें ।

कुंभ राशि वालों आज के दिन आपको सफेद रंग के गुलाल से होली खेलना शुभ होगा और उसके बाद मस्तक पर हल्दी या चन्दन का तिलक लगाएं ।

मीन राशि वालों आज के दिन आपका शुभ रंग लाल होगा, लाल रंग के गुलाल से होली खेलने के बाद  अपने गुरु को दक्षिणा देकर, आशीर्वाद लें ।

#Holi #AcharyaInduPrakash #AIP #InduPrakashMishra #Bhavishyavani #IndiaTv #Astrology #BestAstrologer #Astrologer #Jyotish #Luck #Love #AstroEshop #Gulal

Leave a Comment