Annual horoscope 2021

वार्षिक राशिफल 2021

हर साल की तरह इस साल भी आपके नेक्स्ट ईयर का लेखा जोखा हाजिर है। ये बहुत सुखद है भारतीय भविष्यकथन शुद्ध मेथमेटिकल कैल्क्यलैशन पर आधारित होते हैं। हमारे यहाँ कोई हवाई तवाई बातें नहीं होतीं और न ही हम पशचिम की तरह ऐसी वैसी बातों पर भरोसा करते हैं। नासा की अब्ज़र्वेटरी बनने के बहुत पहले से हमारे पुरखे गणित के आधार पर भविष्यवाणी करते या रहे है लेकिन पश्चिमी देशों के लोग अभी भी साइकिक और न जाने कौन कौन सी नॉन साइंटिफिक पद्धतियों मे अटके हुए हैं और यह भी दुखद है कि वेस्टर्न मीडिया का सबसे जिम्मेदार तबका भी भविष्य कथन के लिए उन्ही पर निर्भर करता है।
बहर हाल आइए हम अपनी बात करें, पशचिम के लोग चाहें तो वो भी इस एनशीयन्ट इंडियन विज़्डम का फायदा उठा कर अपना भविष्य ठीक कर सकते है।
तो दोस्तों बात शुरू करते हैं आकाश में कौन सा ग्रह 2021 में कहाँ रहेगा और उसका क्या फल होगा-

  • प्लूटो 30 दिसम्बर 2020 की रात 22:21:51 पर मकर में आ चुका है जो कि 06 मार्च 2039 की भोर 02:29:44 तक यही रहेगा।
  • शनि देव पूरे साल मकर मे – वक्री 23-5-2021 को 14:38 मार्गी 11-10-2021
  • बृहस्पति मकर से कुंभ – 5 की रात 6 -4-21 रात :24 कुंभ मे वक्री 20-6-21 रात 20:34 पर
  • वक्री होकर मकर में 14:9:21 दोपहर 14:27 पर मकर में मार्गी 18-10-21 दोपहर 11 बजे
  • मार्गी गति से कुंभ में 20-11-21 की रात 23:24 बजे
  • राहू – पूरे साल वृष में और केतु पूरे साल वृश्चिक में
  • नेपच्यून कुंभ राशि में यहाँ 25-6-21 से 01-12-21 तक वक्री रहेगा
  • हर्षल वर्ष प्रवेश के समय मेष राशि में वक्री रहेगा और 14-01-21 को मार्गी हो जाएगा। हर्षल
  • मेष राशि में ही एक बार फिर 20-8-21 को वक्री हो जाएगा उसके बाद पूरे साल वक्री होकर मेष राशि में ही रहेगा।
  • बुध साल में तीन बार वक्री होगा
  • 30 जनवरी से 21 फरवरी कुंभ राशि में
  • 29 मई से 23 जून मिथुन राशि में , और
  • 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तुला राशि में
  • शुक्र साल के अंत मे 19 से 29 दिसंबर वक्री रहेगा
  • मंगल वर्ष प्रवेश के समय मेष में होगा, 22 फरवरी को वृष में और फिर विभिन्न राशियों से होता हुआ 05 दिसंबर को वृश्चिक में प्रवेश करेगा

इन ग्रहों के गोचर के आधार पर विभिन्न राशियों का फल इस प्रकार होगा

मेष राशि


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस राशि के जातकों का यह वर्ष मिलाजुला रहने वाला है | इस वर्ष में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिये अच्छी खबर है । 6 अप्रैल के पहले आपको एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति होगी | नौकरी में अच्छे कामो की वजह से आपको पद्दोन्नति के अवसर मिलेंगें | जिससे आपके बॉस आपको एप्रीशिएट करेंगे | इस समय आप अपने काम में कुछ नए विचार लायेंगें | आपका सकारात्मक रवैया ही आपको अपने करियर में बेहतरी दिलाएगा और दसवें घर में गुरु और शनि का गोचर आपको उत्तम करियर हासिल करने में मदद करेंगे |


अब बात करेंगे आपके आर्थिक स्थिति की –
पूरे साल दूसरे स्थान पर राहु का गोचर आपको कई रास्तों से धन लाभ करायेगा | 30 जनवरी से 21 फरवरी तक कुम्भ का वक्री बुध भी लाभ करायेगा | इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी | यह वर्ष आपके काम करने के तरीकों में बदलाव लायेगा | जिससे आपको लाभ मिलेगा | इस वर्ष में आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी | आपका जितना भी कर्ज है आपके ऊपर, इस वर्ष वह सारा कर्ज चुकता हो जायेगा | लेकिन 27 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक आपको अपनी सेहत दुरुस्त करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगें 29 मई से 11 जून तक आपको अपने खर्चो पर थोड़ा नियंत्रण रखना चाहिए |

अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की –
दाम्पत्य सम्बन्धों की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहने वाला है | इस वर्ष आपके रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे | आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मधुरता आयेगी | आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगें, आप दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैन्डिंग होगी, अपने जीवन से रिलेटेड कोई भी काम सलाह-मशविरा करके ही करेंगें, जीवनसाथी का साथ और सहयोग मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच में प्यार और गहरा हो जायेगा | साल के अन्त में 19 से 29 दिसम्बर के बीच करियर सम्बन्धी कारणों से जीवनसाथी से दूरी हो सकती है |


अब बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की –
इस वर्ष मध्य जनवरी, जून के पहले पखवाड़े और सितम्बर के पहले तीन हफ़्तों में अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतिये | आपके गुस्से में वृद्धि होगी | जिसकी वजह से आपको सिर दर्द, स्पॉन्डलाइसिस आदि की तकलीफ हो सकती है। 14 जनवरी से 20 अगस्त तक लग्न में हर्षल का गोचर स्वास्थ्य ढीला रखेगा | अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखने की जरूरत है | अपने स्वास्थ्य से संबंधित हल निकालने के लिए आपको नियमित योग करना चाहिए, खान-पान और अपने आस पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
15 फरवरी से 14 मार्च के बीच मनचाही शिक्षा मिलेगी | यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है और आपको अपना लक्ष्य पाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी | छात्र अपनी पढाई पर पूर्ण रूप से ध्यान देंगें जिसकी वजह से आपको अच्छे फल मिलेंगें | 6 अप्रैल से 14 सितम्बर और फिर 11 नवम्बर से वर्ष पर्यन्त आपकी शिक्षा आपको सफलता की राह दिखायेगी | Humanities और arts के छात्रों को विशेष सफलता मिलने के आसार हैं | फाइन आर्ट्स के छात्रों, डिज़ाइनर्स आदि को 25 जून से 1 दिसम्बर के बीच विशेष सफलता मिलेगी |

वृष राशि-


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहने वाला है | इस वर्ष में आप लेखन, टेली कम्युनिकेशन, सूचना संवाद, मीडिया जैसे क्षेत्रों में अपना हाथ आजमायेंगे | इसके अलावा आप फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर कोर्स, फोटोग्राफी जैसे सेक्टर में भी जा सकते है | यदि आप कंस्ट्रक्शन के बिसनेस से जुड़े लोगों को फायदा दिखाई दे रहा है | तो इस वर्ष के मध्य में आप अपने काम में कुछ परिवर्तन करने का विचार अपने मन में बना सकते है | आपकी दिन-दुगनी और रात-चौगुनी तरक्की होगी | 6 अप्रैल से 20 जून और फिर 20 नवम्बर के बाद नया व्यवसाय शुरू करने के लिए अच्छा समय रहेगा | अगर जॉब ढूंढ रहे है तो वो भी इसी बीच मिलेगा |


अब बात करेंगे आपके आर्थिक स्थिति की –
आपकी आर्थिक स्थिति इस वर्ष ठीक-ठाक रहेगी | परिवार का व्यय बढेगा | जिससे आप कुछ परेशान होंगें | बिज़नेस के क्षेत्र में है तो आपको भविष्य में लाभ मिलेगा | साल के मध्य में और अंत में कमाई के साधन मिलेगें| साथ ही आपकी सम्पति से आपको पूरा लाभ मिलेगा, जिसके तहत साल के मध्य तक आपके पास एक अच्छी आमदनी होगी | इस वर्ष में आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी संभालकर चलने वाली होगी | आपको लेन-देन में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए | आर्थिक व्यवहार करते समय लज्जा त्याग कर हर पहलू की जांच करनी चाहिये |

अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की –
इस पूरे वर्ष आपके सातवें स्थान पर केतु का गोचर रहेगा | सामान्यतया यह गोचर अच्छा नहीं माना जाता लेकिन भाग्येश कृपा से यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है | आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी लम्बी यात्रा पर जायेंगें | इस प्रवास से आपकी बीच में प्यार बढेगा | आपका जीवनसाथी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा, अपने फ्यूचर की प्लानिंग करेंगे अगर आप कुंआरे है तो इस वर्ष में आपकी कोई नए रिश्ते की शुरुवात होगी | आपको अच्छा सा मैरिज प्रपोजल मिलेगा | जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा | अच्छे दाम्पत्य सम्बन्धों के लिए पूरे वर्ष अपनी थाली से भोजन बचा कर कुत्तों को खिलाने से बेहद फायदा होगा | बहन के बच्चों को कुछ गिफ्ट करने से भी फायदा होगा |


अब बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की –
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक-ठाक रहने वाला है | इस वर्ष के कुछ शुरुवाती महीने आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेगें| आप किसी बात को लेकर काफी तनाव में रहेंगे | जिससे आपको प्रॉब्लम होगी | लेकिन चिंता न करे सब ठीक हो जायेगा | अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए आप खान पान का ध्यान रखें, अपने परिवार के साथ हसी मज़ाक करें, मन की बात अपनों के साथ शेयर करें, दोस्तों के साथ बात चीत करें और कॉमेडी मूवीज देखें, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा | खुलकर हंसना और प्राणायाम करना इस वर्ष आपके स्वास्थ्य की कुंजी रहेंगे |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
इस राशि के स्टूडेंट्स को 30 जनवरी से 21 फरवरी, 29 मई से 23 जून और 27 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक पढ़ाई में परेशानी आ सकती है | अगर ऐसा महसूस करें तो माता दुर्गा की उपासना करने से विद्या के क्षेत्र में सफलता अवश्य मिलेगी | माता दुर्गा की नियमित पूजा करने वाले स्टूडेंट्स को अपने एजुकेशन के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होगी | यह वर्ष स्टूडेंट्स के लिए अच्छा रहने वाला है | छात्रों के मन में पढाई के प्रति एकग्रता बढ़ेगी, जिससे उनका मन पढाई में लगेगा और अच्छे परिणाम मिलेंगें | साथ ही जिन छात्रों ने बारहवी की परीक्षा दी है उन्हें इस साल अच्छे परिणाम मिलेंगे, बारहवी के बाद आपको किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलेगा | इंजिनीअरिंग के छात्र अपनी ट्रेड चेंज करने का विचार बना सकते है |

मिथुन राशि


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस वर्ष के अष्टमेश के अष्टम स्थान पर गोचर करने और बृहस्पति के भी अष्टम रहने से करियर में यथेष्ट बदलाव नहीं हो पायेगा | बीच में कुछ समय फेवरेबल होगा | 6 अप्रैल से 14 सितम्बर और फिर 20 नवम्बर के बाद का समय अच्छा रहेगा |अगर आप एकाउंट्स या, फाइनेंस में काम करते है तो आपको काफी फायदा होगा | बैंक, फाइनेंस इत्यादि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को नई जॉब opportunities मिलेगी | वर्ष की आखिरी तिमाही में आपके करियर सम्बन्धी काम बनने लग जायेंगें |


अब बात करेंगे आपके आर्थिक स्थिति की –
मकर राशि में गोचर कर रहे गुरु की पूर्ण दृष्टि आपको धन स्थान पर पड़ेगी जहाँ कर्क राशि है जो गुरु की उच्च राशि है | अतः आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा | आपके ऊपर पारिवार से संबंधित जिम्मेदारियां कुछ बढेंगी | जिससे आप परेशान होंगें | लेकिन घबराने की बात नहीं है इस परेशानी का हल बहुत जल्द ही निकल जायेगा | आपको कोई अच्छे परिणाम मिलेंगे जैसे आपकी कोई पुरानी प्रॉपर्टी, जिसे आप बेचना चाहते है | उससे आपको अच्छा फायदा होगा | आपका रुका हुआ पैसा आपको मिलेगा | लेकिन इस साल आपका खर्च भी थोड़ा सा बढेगा, जिससे आगे जाकर थोड़ी प्रोबेल्म होगी बेहतर यही होगा कि आप अपने खर्चों पर थोड़ा कण्ट्रोल रखें यां उन पैसों को सोच समझकर खर्च करें |


अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की –
छठे स्थान पर केतु का वर्ष पर्यन्त गोचर आपकी हर साझेदारी में हस्तक्षेप करेगा | ससुराल वालों के कारण दाम्पत्य सम्बन्धों में कुछ तात्कालीक तनाव हो सकता है, लेकिन वह भी जल्दी ही हल हो जायेगा | आपको अपने गूढ़ सम्बन्धों से लाभ हो सकता है | 14 सितम्बर से 18 अक्टूबर के बीच आपको अपने दाम्पत्य सम्बन्धों में विशेष सतर्कता बरतनी होगी | कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहने वाला है | आप दोनों के बीच छोटी-मोटी नोक जोक रहेगी | लेकिन समय रहते वो नोक-जोक जल्द ही खत्म हो जाएगी | जिससे आगे आने वाले दिन आपके लिए बेहद ख़ुशी वाले साबित होंगें | अपने से बड़े यां जो बड़ों के समान है उनका आशीर्वाद लीजिये ताकि आपका जीवन ख़ुशी से बीते |

अब बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की –
इस वर्ष आपको घुटनों के नीचें, फोड़े फुंसी आदि होने की सम्भावना प्रबल है | जठर तंत्र से सम्बन्धित कष्ट साल के पहले तीन महीनों और सितम्बर, अक्टूबर में होगी | कुल मिलाकर आपकी सेहत के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा | आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, जिसकी वजह से आपको ब्लडप्रेशर और सर्दी जैसी छोटी मोटी बीमारियाँ भी होंगी, ज्यादा टेंशन लेने और बातों को दिल पर लेने से भी आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है | लेकिन घबराने की बात नहीं है आपकी चिंता जल्द ही दूर हो जाएगी | इस वर्ष आप बाहर का खाना और तला हुआ खाना अवॉयड करें | नहीं तो इस वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा | रोजाना आप फिजिकल एक्टिविटीज करें जैसे की रनिंग, स्ट्रेचिंग, खेल कूद में भाग लें, मैडिटेशन करें, हैल्दी खाना खाएं, इससे आप स्वास्थ्य रहेंगे |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
इस वर्ष पढ़ाई के मामलों में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा | छात्रों का मन खुद ब खुद पढाई में लगेगा, जिसकी वजह से उनके मन में पढाई करने की जीज्ञासा जागेगी और वह एक अच्छे मुकाम को हासिल करेंगे | पढाई से संबंधित उलझनों में आपका परिवार आपकी मदद करेगा, जिससे आपको अधिक लाभ मिलेंगे | साथ ही आपके अंदर एक कलात्मक चीजों के प्रति उत्साह पैदा होगा | खेल के क्षेत्र में शिक्षा आपके लिए बेहद अच्छी रहेगी | मास इन मीडिया कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए ये साल काफी फायदेमंद रहेगा | आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी तौड़ मेहनत करेंगे जिसका परिणाम आपको अच्छा मिलेगा | साल के अंतिम चरण में यानी 19 दिसम्बर से 29 दिसम्बर के बीच आपकी पढाई डिस्टर्ब हो सकती है | उस समय आपके विद्या भाव का मालिक शुक्र, लग्न से अष्टम भाव में वक्री होकर गोचर करेगा | गन्दे नाले में नीला फूल डालने से सब अच्छा होगा |

कर्क राशि


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस वर्ष गुरु का गोचर आपके सातवें और आंठवें घर में रहेगा और शनि पूरे साल सप्तम स्थान पर बैठ कर लग्न को देखेगा | राहु ग्यारहवें और केतु पांचवें घर में गोचर करेगा | ये साल सम्भल कर चलने का है | इस वर्ष आपका करियर कुछ विपरीत गति पकड़ सकता है। 14 जनवरी से कैरियर में वक्री हर्षल आपके हाथों ऐसे काम करवाएगा जिनका खामियाजा आपको 20 अगस्त 2021 से वर्ष पर्यंत, भरना पड़ेगा| कार्य में…..आपकी बार बार दिशा बदलने से आपका कार्य स्थायी रूप से पूरा नहीं हो पायेगा और आप थोड़ा परेशान होंगें | आपके बॉस आपका किसी दूसरी जगह पर ट्रान्सफर कर सकते है | नौकरी कर रहे युवा अपने सीनियर्स के साथ अच्छा ताल-मेल बना के रखें, जिसमे आपकी भलाई होगी, अपने अंदर सकारात्मक उर्जा को बनाये रखें जिससे आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी अन्यथा आपको काफी दिक्कतें आयेंगी|


अब बात करेंगे आपके आर्थिक स्थिति की –
यह वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है | आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जैसे की आपके कारोबार से संबंधित, आपके धन से संबंधित…….आदि | आप बचत के लिए अपने कारोबार में कुछ बदलाव करने का विचार लायेंगे | यदि आपके बिज़नेस में ज्यादा पैसा लगाने की स्थिति बने, तो उस काम के लिए पहले आप उसकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें, जिसमे आपकी भलाई होगी |


अब बात करते है दांपत्य सम्बन्ध की –
पंचम केतु रोमांस और संतान को हानि पहुंचा सकता है | आपके जीवनसाथी को आपसे चरित्र सम्बन्धी शिकायत हो सकती है | एकादश राहु, कामनापूर्ति में बाधक रहेगा | लगन में मंगल का गोचर काल यानि 2 जून 2021 से 20 जुलाई 2021 तक का समय विशेष द्वन्दकारी है | इस वर्ष दांपत्य जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा, साथ ही आपका दाम्पत्य जीवन थोड़ा मुश्किलों भरा भी होगा जैसे की आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मुश्किलें हो सकती है। जिससे आप दोनों के बीच में थोड़ी अन होगी | लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, समय रहते सब ठीक हो जायेगा | आप अपने दाम्पत्य जीवन को मधुर बनाने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ अपने दिल की बातें शेयर करें, जिससे आप दोनों का जीवन सुखी बना रहें | अपने जीवनसाथी के कामो में आप उनकी मदद भी करेंगे, जिनसे उनका हौसला बढ़ेगा


अब बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की –
स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है | आपको कोई पुरानी बीमारी जैसे आपके घुटनों में दर्द, पेट से संबंधित और फ्लू……..आदि | आप ज्यादा लाहपरवाही न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा आपको बार बार और ज्यादा गुस्सा आयेगा, जिसकी वजह से आपका कार्य बिगड़ सकता है, उसमे रुकावटें आ सकती है, फास्ट फ़ूड कम करें, ज्यादा तला हुआ खाना खाने से बचें जिससे आपको पेट से संबंधित बीमारी होगी जैसे एसिडिटी की प्रॉब्लम | जुलाई का महीना विशेष कष्टकारी हो सकता है | नाई, कसाई यां दर्जी को कुछ दान करने से आपका भला होगा |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है | छात्रों का मन पढाई में अपने आप लगेगा, उनके मन में पढाई करने की जिज्ञासा जागरूत होगी | आपकी शिक्षा से रिलेटेड कोई मनोकामना है तो वह भी पूरी होगी| जिससे आप बहुत प्रसन्न होंगें | इस वर्ष में जिन छात्रों का परिणाम आने वाला है वह बिल्कुल चिंता मुक्त हो जाएँ, सबकुछ अच्छा रहने वाला है| शिक्षा से जुड़े छात्रों को अच्छे रिजल्ट मिलेंगे, जिसे पाकर वह अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेंगे | आपका फ्यूचर बेहतर होगा और कॉलेज के दौरान आपको कई नए सुनहरें मौके मिलेंगें | पंचम केतु से बेहतर काम लेने के लिए, गणेश जी की उपासना अच्छी रहेगी |

सिंह राशि


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
सिंह राशि वालों, वर्ष प्रवेश के समय भाग्येश भाग्य स्थान पर है और 22 फरवरी को यह आपके करियर में गोचर करके 14 अप्रैल तक यहीं गोचर करता रहेगा | दसवें स्थान पर पूरे साल राहु के गोचर से आपको विदेश में या घर से दूर उत्तम करियर मिलेगा | कुल मिलाकर यह साल आपके लिए उत्तम रहने वाला है | आप अपने करियर के लिये काफी मेहनत करेंगे जिनके अच्छे परिणाम आगे चलकर आपको मिलेंगें | इस राशि के छात्र साइंस के प्रति ज्यादा इंटरेस्ट रखते है | छात्र अपना करियर किसी बड़े बिज़नेस यां किसी खेल कूद में बनायेंगें | बिज़नेस में आपके दोस्त आपकी काफी मदद करेंगे उनसे आपको कुछ नए और इनोवेटिव आइडियाज मिलेंगे | नौकरी कर रहे युवा अपने काम से अपने सीनियर्स को खुश करेंगे | जिन लोगों का कार्य होटल व्यवसाय से जुड़ा है, उन्हें पैसों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए |


अब बात करेंगे आपके आर्थिक स्थिति की –
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी | पैसों के मामलों में थोड़ा सावधान रहें | किसी को कर्ज देने से पहले सही ढंग से उसके बारे में जांच पड़ताल करलें अन्यथा दिया हुआ पैसा व्यर्थ होगा | आप अपने घर की सजावट पर पैसा खर्च करेंगें, जो आपके लिए बेहतर होगा | अगर आप अपनी किसी प्रॉपर्टी को बेचने के बारे में सोच विचार कर रहे है तो उसे बेच दीजिये आपको लाभ मिलेगा और उन पैसों को किसी बेहतर काम में इस्तेमाल करें |


अब बात करेंगे आपके दांपत्य सम्बन्ध की –
अगर आप अविवाहित है तो 6 अप्रैल से 14 सितम्बर के बीच आपको उपयुक्त जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है | अगर आप शादीशुदा है तो इस साल आपका दाम्पत्य संबंध सामान्य रहेगा | आपको अपने जीवनसाथी के साथ सकारात्मक रवैया रखना होगा | किसी भी बात को आप ज्यादा खिंचा तानी ना करें और अपने जीवनसाथी से अपनी कोई भी बात ना छुपाये अन्यथा आपको काफी दिक्कतें आयेगी, जिसे आपके रिश्तों में थोड़ी अनबन हो सकती है | किसी ऐसी भाषा का भी प्रयोग न करें जिसकी वजह से आप दोनों के बीच में निगेटिविटी पैदा हो | अगर आप म्यूचुअल डाइवोर्स चाहते है तो इस साल के मध्य में और फिर 20 नवम्बर के बाद का समय फेवरेबल रहेगा |


अब बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की –
इस नये साल में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है | आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है | इस वर्ष आपको अपने लीवर और अपने स्नायुतंत्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है | इस राशि के 6% लोगों को बड़ी वाली बीमारी होने की सम्भावना है | अगर कुछ ऐसा नज़र आये तो गुरु और शनि के उपचार से तत्काल राहत मिलेगी | गाल ब्लैडर के स्टोन से भी सतर्क रहने की जरूरत है | भोजन के हाइजीन पर ध्यान देने की जरुरत है | असावधानी से आपको फ़ूड पॉइजनिंग …..जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं | जरुरत से ज्यादा काम आपकी सेहत को बिगाड़ेगा, आपको पेट से संबंधित दिक्कतें आयेंगी, आपका वजन बढ़ सकता है, कोलेस्ट्रोल की प्रोब्लेम्स हो सकती है, जिससे बचने के लिए आपको बाहर का तला हुआ खाना कम करना होगा |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
इस वर्ष आपके विद्या स्थान का स्वामी आपके दुसरे घर में गोचर कर रहा है | मित्रों से विद्यार्जन में मदद मिलेगी | साथ ही विद्या की दृष्टि से यह साल आपके लिए शानदार रहने वाला है | इस साल छात्रों का मन अपने आप पढाई में लगेगा | वह जिस भी विषय में हाथ डालेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी | साथ ही उनकी नॉलेज बढ़ेगी | आपको उच्च शिक्षा पाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी जिसका परिणाम आपको अच्छा मिलेगा | इस साल आप के इंटर्व्यूज़ में आपकी विद्या आपकी मददगार साबित होगी। ध्यान रहे कि साल भर जब-जब चंद्रमा, मूल या पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र से गुजरेगा तब-तब पढ़ाई से आपका उच्चाटन होगा | कुत्ते को रोटी देने से फायदा होगा |

कन्या राशि


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
पंचम स्थान पर गोचर कर रहे गुरु की पूर्ण दृष्टि कामना पूर्ति पर अपनी उच्च राशि में है | पदोन्नति की पूर्ण सम्भावना है | इस साल कन्या राशि के जातकों का करियर तेजी से बढ़ने वाला है | आपका पूरा ध्यान काम में रहेगा | काम करते हुए आपका हुनर देखने से ताल्लुक रखेगा | आपके सामने कई अच्छे मौके आयेंगे, जिसे आपका फ्यूचर अच्छा रहेगा |कम मेहनत में भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे | नौकरी कर रहे युवाओं की नौकरी में बढ़ोतरी होगी | आपको अच्छी कंपनियों से जॉब के कई ऑफर मिलेंगे |


अब बात करेंगे आपकी आर्थिक स्थिति की –
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी | इस वर्ष में आप अपने कार्यस्थल और अपने बिज़नेस से जुड़े मामलों में सोच विचार करके ही फैसला लें जिनसे फायदा हो और आपको निराश न होना पड़े | पैसों से संबंधित थोड़ा सावधान रहें | अगर आप किसी सरकारी क्षेत्र में काम करते है तो इस साल आपको थोड़ी परेशानी होगी| लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, समय रहते सब ठीक हो जायेगा | बिज़नेस से रिलेटेड युवा कोई नया उद्योग करेंगे | जिससे उनको आर्थिक लाभ होगा |


अब बात करेंगे आपके दांपत्य सम्बन्ध की –
इस वर्ष पंचमेश और पंचम स्थान का कारक गुरु दोनों ही पंचम स्थान पर गोचर कर रहे है | इनकी कृपा से भरपूर रोमांस मिलेगा | कुल मिलकर गणित ये है कि- इस साल आपका दाम्पत्य जीवन बहुत शानदार रहने वाला है | आपका और आपके जीवनसाथी का मान-सम्मान बढेगा | साथ ही अगर आप किसी को प्यार करते है और उससे आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है तो यह साल आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है आपको अच्छा रेस्पोंसे मिलेगा | आपकी हर मुश्किलों में जीवनसाथी आपका पूरी मदद करेगा | गरीबों को खाना खिलाने से भी आपके रिश्तों में पाजिटिविटी आयेगी |


अब बात करेंगे आपके स्वास्थ्य की –
स्वास्थ्य कि दृष्टि से यह साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है | आपको कोई छोटी-मोटी बीमारी होगी, जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा | अगर आपकी जीवनसाथी गर्भवती है तो उसको हमेशा डॉक्टर के पास ले जाकर चेक अप करवाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे ,कोई बीमारी न हो और सन्तान भी स्वस्थ रहे | आप अपने स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए खान-पान का ध्यान रखें, अपने जिम ट्रेनर की सलाह लें | साथ ही जितना हो सके उतना आप अपने दोस्तों के साथ हसी मज़ाक करें जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा | इस साल आपकी सेहत का राज आपकी हंसी में छुपा हुआ है | जितनी मुक्त हंसी होगी उतनी ही अच्छी सेहत रहेगी |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
विद्यार्थियों को इस साल अच्छी सफलता मिलेगी | छात्रों को पढाई के प्रति एकाग्रता होगी, जिससे उनका मन पढाई में लगेगा, जिससे उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे यदि किसी छात्र ने सरकारी के क्षेत्र में कोई परीक्षा दी हुई है जिससे आप उस परीक्षा की रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है, तो उन छात्र का रिजल्ट अच्छा आयेगा | जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा | टीचिंग से जुड़े छात्रों को उनका परिणाम सफलता के रूप में अच्छा मिलेगा | साथ ही वकालत से जुड़े छात्रों को किसी बड़े और उच्च पद के वकील के साथ काम करने का अवसर मिलेगा |

तुला राशि


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
यह वर्ष आपकी उन्नति का है | गुरु की अत्यंत शुभ दृष्टि दशम स्थान पर है | यहां गुरु की उच्च राशि स्थित है | हालांकि दशम स्थान पर शनि की दृष्टि भी है लेकिन ध्यान रहे कि- काल पुरुष की कुंडली में दशम स्थान पर शनि की अपनी राशि ही होती है | अतः शनि का गोचर भी अनुकूल ही रहेगा | कुल मिलकर आपके लिये इस साल आपका करियर ठीक-ठाक रहने वाला है | नौकरी कर रहे युवाओं को थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिसमे आपको सफलता मिलेगी | आप अपनी मेहनत और सकारात्मक रवैये से ही अपने जीवन में तरक्की पाएंगे जिससे आप कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी उभर जायेंगें | इस साल आपको प्रमोशन के अफसर प्राप्त होंगे जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप अपने फ्यूचर के बारे में सोचेंगे | लेकिन ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है आगे के लिए आप प्रयास करते रहे |


अब बात करेंगे आपकी आर्थिक स्थिति की –
तो वर्ष प्रवेश के समय दूसरे घर में केतु का धन भाव में प्रभाव रहेगा दूसरी तरफ और 6 अप्रैल से 14 सितम्बर और फिर 20 नवम्बर से गुरु के गोचर के दौरान आमदनी पर शुभ दृष्टि होने से लाभ होगा | कुल मिलकर इस साल आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा | आपके सीनियर्स आपके ऊपर काम के प्रति प्रेशर बनायेंगें | आपके बॉस आपके काम से न खुश रहेंगे, जिसकी वजह से आपको दिक्कतें होंगी | आप अपने बच्चों की पढाई के प्रति थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है माता-पिता के सयोग से उनकी पढाई अच्छी रहेगी और आपको ख़ुशी मिलेगी | आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा जिसकी वजह से आपकी सेविंग्स में दिक्कतें आयेंगी |


अब बात करेंगे आपके दांपत्य सम्बन्ध की –
वर्ष प्रवेश से लेकर 22 फ़रवरी तक मंगल के मेष राशि में गोचर से तथा 6 सितम्बर से 5 दिसम्बर तक कन्या व तुला राशि में मंगल के गोचर के दौरान उसकी पूर्ण दृष्टि सप्तम स्थान पर रहेगी | परिणाम स्वरूप इस वर्ष आपका दाम्पत्य जीवन थोड़ा तनाव भरा रहेगा | लवमेट्स को थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है अपने लवमेट्स के साथ बात करते वक़्त थोड़ा सावधान रहें | किसी गलतफहमी का शिकार होंगे, जिनसे आपको परेशानी होगी | लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है समय रहते सब ठीक होजायेगा | इस साल आप अपने दाम्पत्य संबंध के तनाव से छुटकारा पाने के लिए अपने रिश्तों में थोड़ी सी ढील दीजिये, जिससे आप उनकी बातों को समझ पायें और आपके रिश्तों में परिस्थितियां बेहतर होगी |


अब बात करेंगे आपकी स्वास्थ्य की –
साल के आखिरी हिस्से में 19 से 29 दिसम्बर के बीच आपके लग्नेश, शुक्राचार्य वक्री होंगे उस समय आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा | लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि- बाकी साल आप लापर वाही बरत सकते है | वास्तव में इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए | आप अपने घर में सफाई का ख़ास ध्यान दें, विशेषकर रसोईघर और बाथरूम पर | पानी को कहीं भी इकठ्ठा न होने दें जैसे की सिंक और वाश बेसिन आदि जैसी जगहों पर नियमित रूप से सफाई रखें | ताज़ी सब्जी और फलों का इस्तेमाल करें जिससे की आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा | ज्यादा स्ट्रेस लेने से भी आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है | मैडिटेशन का प्रयोग करें जिससे आप तनाव से दूर रहेंगें |


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
तुला राशि वाले छात्रो के लिए 6 अप्रैल से 19 सितंबर तक और 20 नवंबर से वर्ष के अंत तक का समय शिक्षा की दृष्टि से फेवरबल रहेगा। आपको मनचाही शिक्षा मिलेगी। कुल मिलाकर वर्ष 2021 तुला राशि वालों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होगा | इस साल विद्यार्थियों को परीक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है उन्हें इस साल अच्छे परिणाम आयेंगे | पढाई के मामलों में आप अपने टाइम टेबल को और बेहतर बनायेंगें जिससे आगे चलकर आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े | साथ ही आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेंगे तो आपको सफलता मिलेगी। सफलता सुनिश्चित करने के लिए शनि और गुरु के उपाय करना लाभकारी सिद्ध होगा।

वृश्चिक राशि –


इस राशि वालों के लिए पूरे वर्ष लग्न में केतु और सप्तम स्थान पर राहू के अलावा शनि व गुरु तीसरे, हर्षल पाँचवे, neptun चौथे और प्लूटो के भी अब तीसरे स्थान पर आ डटने से स्थिति काफी मजेदार और फायदेमंद हो गई है।


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
यह वर्ष आपके लिए सामान्य से बढ़कर रहने वाला है | आप को सरकारी क्षेत्र जॉब करने का मौका मिलेगा। 6 अप्रैल से 14 सप्टेंबर तक और फिर 20 नवंबर के बाद पूरे साल भर आपका कैरियर तरक्की करेगा। नौकरी कर रहे युवाओं के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है सीनियर्स आपके काम में आपकी पूरी पूरी सहायता करेंगे | आप अपने काम के बलबूते नौकरी में पदोन्नति प्राप्त करेंगे | आप अपने फ्यूचर के बारे में सोचेंगें | लेकिन इस साल आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, लोग आपकी तरक्की को देखकर ना खुश होंगें, लेकिन आप अपने करियर पर फोकस करें | आपके लिए यही अच्छा होगा |


अब बात करेंगे आपकी आर्थिक स्थिति की –

आपकी आर्थिक स्थिति इस साल अच्छी रहेगी। आपको धन के मामले में कोई परेशानी नहीं होगी | आपको अपने बिज़नेस में फायदा मिलेगा जिसे आपके बिज़नेस में चांदी ही चांदी होगी | बिज़नेस करने वालों को कोई बड़ी डील मिलेगी जिसे पाकर आप खुश होंगे | साथ ही नौकरी पेशा लोगों को भी कोई खास मेहनत नही करनी पड़ेगी। अच्छा पद मिलेगा, अच्छी इनकम मिलेगी और जीवन सफल होने की फीलिंग आएगी।


अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की
सप्तम स्थान पर गुरु की शुभ दृष्टि और राहू का गोचर जहां एक ओर दाम्पत्य संबंधों को मजबूत करेंगे वहीं दूसरी ओर क्रिएटिव कारणों से जीवन साथी से दूरी भी बनेगी इस वर्ष आपके रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे |पांचवें स्थान पर 14 जनवरी की दोपहर 2 ब्याजकर 5 मिनट से हर्षल के मार्गी होने से संतान सुख में आ रही बाधायें दूर होंगी। आपके जीवन में बच्चे के आने से आपकी ख़ुशी और बढ़ जाएगी | साथ ही आपका पारिवारिक माहौल भी खुशियों से भरा रहेगा |


अब बात करेंगे आपकी स्वास्थ्य की –
इस वर्ष स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है | आपको कोई पुरानी बीमारी होगी जैसे कन्धों में दर्द, जोड़ों में दर्द…..आदि | जो लोग शुगर की बीमारी से जुड़े हुए है वह अपनी सेहत का ख्याल रखें | लेकिन चिंता न करें समय रहते सब ठीक होजायेगा | अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए फ्रेश सब्जी और फ्रेश जूस पिए, रोजाना योग करें, रोज़ थोड़ा चलें जिसे की आपके जोड़ों के दर्द को आराम मिलेगा | साल की शुरुआत से 22 फरवरी तक आपको अपने ब्लड प्रेशर का भी ध्यान रखना चाहिए ।


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
पाँचवे घर मे हर्षल की उपस्थिति इस साल आपकी शिक्षा के लिए वरदान साबित होगी लेकिन तीसरे घर के गुरु के गोचर के कारण इस वर्ष के शुरुवाती महीने छात्रों को अपनी पढाई को लेकर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी | सॉफ्टवेर इंजिनियरिंग के छात्रों को ज्यादा मेहनत करनी होगी, लेकिन समय रहते सब ठीक हो जायेगा | छात्र अपनी पढाई के प्रति पूरी निष्ठा के भाव के साथ आगे बढेंगें, इस वर्ष में जो छात्र अपनी परीक्षा को लेकर चिंता में थे वह चिंता मुक्त हो जाएं उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगें |

धनु राशि


इस राशि के लोगों के दूसरे स्थान पर शनि गुरु व प्लूटो का गोचर धन लाभ के नए मार्ग का सृजन करेगा ध्यान रहे कि प्लूटो अभी बीते 30 दिसम्बर की रात 10 बज कर 22 मिनट पर मकर राशि यानि कि आपके धन स्थान पर आया है और अब ये 6 मार्च 2039 की भोर 2 बज कर 28 मिनट तक यहीं रहेगा। ये आपकी आमदनी का एकदम नया और मजबूत स्रोत क्रियेट करेगा


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस राशि वाले लोगों का करियर अच्छा रहने वाला है | करियर से रिलेटेड अच्छी खबर मिलेगी | नौकरी कर रहे युवाओं के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है आपके काम से सीनियर्स बहुत प्रसन्न होंगें और आपको आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे , आपके बॉस खुश रहेंगे जिससे आपकी नौकरी में पदोन्नति होगी | जिससे आपको अच्छी आमदनी मिलेगी | आपके सकारात्मक रवैये से आपको कई तरह की जॉब जैसे किसी सरकारी विभाग में या फिर कोई समाज सेवा के अवसर ……..आदि प्राप्त होंगे |


अब बात करते है आर्थिक स्थिति की –
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने वाली है | साल में आपको काफी अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे | आपकी आमदनी के अनअपेक्षित सोर्स प्राप्त होंगे। एकाएक कोई नया प्रपोज़ल आपके सामने होगा और आप न नहीं कह पाएंगे. इस साल आप कोई नया वाहन खरीद सकते है | कोई राजकीय सम्मान भी मिल सकता है। आप अपनी रचनात्मकता के लिए प्रसिद्ध होंगे।


अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की –
इस साल जीवनसाथी से जॉब एवं व्यापार के सिलसिले में या किसी भी कारण दूरी बनी रहेगी | आप दोनों के बिच में किसी बात को लेकर कोई ग़लतफ़हमी होगी | अपने जीवनसाथी की बात को समझने की कोशिश करें जिसे आप दोनों के बीच में जो गलतफ़हमी है वो दूर हो जाएं | आप दाम्पत्य संबंधों में गड़बड़ी का समय नोट कर लीजिए – 30 जनवरी से 21 फरवरी, 29 मई से 23 जून और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर। इस समय में सतर्कता बरतन ठीक रहेगा।


अब बात करेंगे आपकी स्वास्थ्य की –
सेहत के मामले में आपका यह साल काफी अच्छा रहेगा। साल के शुरू से ही आप नियमित व्यायाम में जुट जाएंगे। आपके प्रयास गंभीर होंगे और परिणाम एकदम नपे तुले। इस साल सेहत की दृष्टि आपको ग्रहों का इतना अच्छा सपोर्ट रहेगा कि अगर आप चाहे तो अपने स्वास्थ्य को लंबे समय तक के लिए ठीक रहने योग्य बना सकते हैं । एथलेटिक्स मे आपकी विशेष रुचि रहेगी।


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
वर्ष की शुरुआत में आपका ध्यान अपने लक्ष्य को पाने में रहेगा | छात्र अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता दिखाएंगें | आपको कोई ऑन लाइन कोर्स मिलेगा, जिसे पाकर आप अपने फ्यूचर में उपयोग करेंगे | आपकी पढाई से आपके अध्यापक खुश रहेंगे , जो आपको अपने लक्ष्य को पाने में मददगार साबित होंगें | आपका सकरात्मक रवैया आपको अपने लक्ष्य को पाने में काफी फायदेमंद साबित होगा | जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े है वह अपने लक्ष्य को पाने में कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगें , जिनका परिणाम उन्हें अच्छा मिलेगा |

मकर राशि
लग्न मे गुरु, शनि और प्लूटो, दूसरे नेपच्यून तीसरे हर्षल पाँचवे राहू और ग्यारहवें केतु का गोचर आपके लिए इस वर्ष कई नए संदेश लेकर आया है । बस आपको इतना ध्यान रखना है कि साल मे जब जब भागयेश वक्री हो उस समय कोई इंपोर्टेन्ट फैसला न लें भाग्येश वक्री होने का समय नोट करें – 30 जनवरी से 21 फरवरी, 29 मई से 23 जून और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर, और अब


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस साल अपका करियर शानदार रहने वाला है | आप नये पालिका, शिक्षा और आयरन से रिलेटेड वर्क जैसे क्षेत्र से जुड़ेंगे | इसके अलावा आप किसी खेल कूद में हिस्सा लेंगें | आपको किसी अच्छी कंपनी से जुड़ने का मौका मिलेगा , जिसमे आपको अच्छी पोस्ट मिलेगी और अच्छा वेतन भी | जो लोग अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते है उन लोगों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, थोड़ा ट्रेवल करना पड़ेगा, कई नए किस्म के लोगों से आपको बिज़नेस की मीटिंग के लिए मिलना पड़ेगा जिसका परिणाम आपको बाद में अच्छा मिलेगा |


अब बात करेंगे आपकी आर्थिक स्थिति की –
इस वर्ष आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी | आप अपने कारोबार को बढाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे लेकिन कदम बढाने से पहले आप अपने बड़े यां जो बड़ों के समान है उनकी राय लें यां फिर अपने बिज़नेस के कलीग्स की राय ले | पैसों के लेन-देन से थोड़ा सतर्क रहें | लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सब ठीक हो जायेगा | इस वर्ष जो लोग रेस्टोरेंट चला रहे है उन्हें काफी फायदा होगा |


अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की –
दाम्पत्य जीवन के लिहाज से यह वर्ष बढ़िया रहने वाला है | अपने जीवनसाथी के साथ टाइम स्पेंड करेंगे, जिससे आपके प्यार में कोई कष्ट न आये बल्कि और गहरा हो जाये | साथ ही किसी बात को लेकर आप दोनों के बिच में कोई असर नहीं होगा | यह वर्ष लवमेट्स के लिए काफी फायदेमंद है | अगर आप किसी को प्यार करते है और उन्हें अपनी दिल की बात कहना चाहते है, तो आप कह सकते है आपको पॉजिटिव रेस्पोंस मिलेगा।


अब बात करेंगे आपकी स्वास्थ्य की –
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी । आप अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा चिंतित में रहेंगे | छोटी-मोटी बीमारियाँ जैसे सिर दर्द, घुटनों में दर्द आदि से आप परेशान होंगे | लेकिन समय रहते सब ठीक होजायेगा | बाहर का खाना खाने से बचे जैसे की मसाले वाला……बेहटा हो कि आप अपने परिवार वालों के साथ हसी-मज़ाक करें उनके खान–पान का ध्यान रखें | उन्हें फ्रेश वेजिटेबल खिलाए, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे | इस साल आपके स्वास्थ्य का राज आपकि हंसी में है।


अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
शिक्षा के क्षेत्र में आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा | आपका मन पढाई के प्रति थोड़ा डग मगायेगा, आपके बड़े भाई और बहनों की सहायता से आपको पढाई में काफी मदद और फायदा मिलेगा | इस साल छात्रों को थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिसमे आपकी भलाई होगी | जो छात्र तकनीकी क्षेत्र से जुड़े है, उन्हें अच्छी जॉब के अफसर मिलेंगे जिसे पाकर खुश होंगें| अपने लक्ष्य को पाने के लिए आप जी-तोड़ मेहनत करेंगें जिसका परिणाम आपको बाद में अच्छा देखने को मिलेगा |

कुंभ राशि


इस वर्ष नेपच्यून लग्न मे, हर्षल दूसरे, राहू चौथे, केतु दसवें और शनि, प्लूटो और गुरु बारहवें रहेंगे। इसके अलावा भाग्येश शुक्र 19 से 29 दिसम्बर तक वक्री रहेंगे उस समय विशेष सावधानी बरतनी होगी।


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस वर्ष आपके करियर की उन्नती में थोड़ी झंझटें आ सकती है | नौकरी कर रहे युवाओं को थोड़ी परेशानी होगी | सीनियर्स आप पर काम का दबाव बनाएंगे | लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है सब ठीक होजायेगा | आप किसी दसरे क्षेत्र जैसे हार्डवेयर इंजिनियर, सेल्स डिपार्टमेंट……….आदि में जा सकते है | आप एक लॉयर है तो आपको आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे, जिससे आपका फ्यूचर बेटर होगा | किसी से लडाई झगडा न करें | आप समाज सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का निर्णय ले सकते है, जिनसे आपकी स्किल्स उभर उभर के बाहर आयेगी | विदेश में जॉब मिलने की संभावना है।


अब बात करेंगे आपकी आर्थिक स्थिति की –
आयेश गुरु अपने स्थान से दूसरे है अतः इस वर्ष में आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी | आपकी पुरानी जायदाद आपको मिलेगी जिसे आप अपने फ्यूचर के लिए सेफ करेंगें या किसी अच्छी जगह इन्वेस्ट करेंगे | नौकरी पेशा युवा को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी | जिनका परिणाम भी उन्हें अच्छा मिलेगा | अगर आप अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है या फिर अपने फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते है तो उसके बार में थोड़ा सोच-विचार करलें और शुरू करने से पहले अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें जिससे आपका बिज़नेस अच्छा चले |


अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की–
इस साल आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी | आप अपने पार्टनर के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जायेंगे, जीवनसाथी के साथ आपको समय बिताना का पल मिलेगा, आपको संतान की सुख की प्राप्ति होगी, जिसे पाकर आपके प्यार में मिठास आयेगी और रिश्तें भी मज़बूत होंगें | यह वर्ष नए विवाहित जोड़ों के लिए भी अच्छा रहने वाला है | जिससे आप दोनों के बिच की नजदीकियां और बढ़ जाएगी |

अब बात करेंगे आपकी स्वास्थ्य की –
सेहत के लिहाज से आप खुद को काफी फिट महसूस करेंगे | आप अपने कारोबार की परेशानियों से चिंता मुक्त होंगें और बाकी छोटी मोटी जो परेशानियाँ है उनसे भी आप जल्द मुक्त होजाएंगे | आप हमेशा खुश रहेंगें खान-पान का ध्यान रखेंगे | यदि आप अपने पिछले वर्ष में किसी तरह के दर्द से परेशान थे, तो इस साल आप उस दर्द से छुटकारा पा लेंगें | आपके अन्दर एक नई उर्जा का संचालन होगा |
अब बात करेंगे आपकी शिक्षा की –
स्टूडेंट्स को अपने एजुकेशन के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी | आपका मन पढाई की तरफ अपने आप एकाग्र होगा | जिसे आपको अपनी शिक्षा में सफलता पाने के लिए और ज्यादा सुधार करना पड़ेगा | यदि किसी छात्र ने कोई परीक्षा की तैयारी की है, तो चिंता मुक्त होजाएं आपको अच्छा परिणाम मिलेगा | साथ ही अगर आप कोई कोर्स करने के बारे में सोच-विचार कर रहे है तो आपको वह ज्वाइन करना चाहिए इससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी और आगे चलकर काम आयेगी |

मीन राशि
इस वर्ष प्रवेश के समय हर्षल लग्न में, राहू तीसरे, केतु नवें, गुरु शनि और प्लूटो एकादश तथा नेपच्यून बारहवें हैं


सबसे पहले बात करेंगे आपके करियर की –
इस साल करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता मिलेगी | आपको किसी सरकारी क्षेत्र में कोई अच्छी नौकरी मिलेगी जिसे पाकर आप और आपका परिवार खुश होगा, अच्छी आमदनी मिलेगी जिसे आप अपने परिवार वालों को अच्छी जगह ट्रीट देंगे और आप अपनी सेविंग्स भी करेंगे जो आगे चलकर आपको काम आएं | जो लोग अपना बिज़नेस कर रहे है उन्हें इस साल कोई अच्छी सी डील मिलेगी| साथ ही आपकी पुरानी जमीन, जायेदाद से भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा |


अब बात करते है आर्थिक स्थिति की –
इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी | पैसों से संबंधित आपको थोड़ी परेशानी होगी | यदि आप किसी को क़र्ज़ दे रहे है तो क़र्ज़ देने से पहले आप उस व्यक्ति के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करलें जिसमे आपकी भलाई होगी, अन्यथा आपका सारा पैसा बर्बाद हो जायेगा | पैसों से संबंधित हिसाब-किताब रखें जिससे आगे चलकर आपको कोई प्रॉब्लम न हो | नौकरी कर रहे युवाओं को किसी अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगी | बिजनेस वाले लोगों को कोई अच्छी औपोर्चुनिटी मिलेगी, जिनसे आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा |


अब बात करेंगे आपके दाम्पत्य संबंध की –
इस राशि के जातकों को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा | अगर आप दोनों के बीच कोई पुरानी अन-बन चल रही है वह इस साल खत्म हो जाएगी, दोनों के बी च की ग़लतफ़हमियाँ दूर होंगी | आप अपने पार्टनर के साथ किसी लंबी ट्रिप पर जायेंगे, जिससे आप दोनों की नजदीकियां बढ़ेगी | आपको किसी अच्छी कंपनी में जॉब के अवसर मिलेंगे आपका जीवनसाथी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करेगा |


अब बात करेंगे आपकी स्वास्थ्य की –
आपके स्वास्थ्य के लिए का यह साल मिला-जुला रहेगा | आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा स्तरक रहें ज्यादा लापरवाही ना करें, ज्यादा टेंशन न लें जिसका सीदा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा | लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक होजायेगा | अपने स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए काम करने के साथ-साथ आपको आराम की भी जरूरत है अपने खान-पान का ध्यान रखें, फ्रेश फ्रूट, वैजीटेबल्स और जूस पिएं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगें |


अब बात करते है आपकी शिक्षा की –
शिक्षा से जुड़े छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी | यदि कॉलेज कर रहे छात्रों ने अपनी फाइनल परीक्षा दी है, तो चिंता न करें आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा | आपको किसी अच्छी कंपनी ….. से किसी अच्छी जॉब के ऑफर मिलेंगे जिसे पाकर आपकी जो भी मनोकामनाएं है या जो भी आपकी इच्छा है वह जल्द ही पूरी हो जाएगी | आपके साथी छात्र आपसे पढाई करने की प्रेरणा लेंगें जिससे आपका मनोबल बढेगा |

Leave a Comment