फेंग शुई में तीन पैरों वाले मेंढक को घर में रखना बहुत शुभ होता है | यह धन का प्रतिक भी है जिसकी वजह यह कईं घरों में हमें देखने को मिलता है | फेंग शुई के अनुसार इसे जिन चैन (Jin Chan) कहा जाता है ओर अंग्रेजी भाषा में इसे मनी टॉड (Money Toad or Money Frog) कहा जाता है | यह तीन पैरों वाला मेंढक होता है जिसके आगे दो पैर और पीछे की तरफ एक पैर होता है साथ ही इसके मुह में एक सिक्का भी दबा होता है |
– अगर आप फेंग शुई के इस यंत्र को अपने घर में स्थापित करते हैं तो आपको धन और सम्पत्ति जैसे कईं लाभ प्राप्त होंगे | जैसे:-
– अगर आप इसे अपने द्वार या तिजोरी के पास स्थापित करते हैं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को बहतर करता है |
– यह घर में रहने वालों की सेहत भी अच्छी रखता है और बिमारियों को दूर करता है |
अगर आपका भाग्य अच्छा नहीं तो यह आपका भाग्य को बहतर बनाता है और दुर्भाग्य से आपको दूर रखता है |
– अगर आप आपना व्यापर करते हैं तो आपको इसे अपने ऑफिस में स्थापित करना चाहिए जिससे आपके व्यापर में बरकत होगी | अगर आपका व्यापर आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं चल रहा है तो आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श कर और तरक्की का पथ प्राप्त करें |
स्थापना
अगर आप एक से ज्यादा यंत्र (Money Frog) स्थापित करना चाहते हैं तो हमेशा 3, 6 या 9 मेंढक स्थापित करें और इससे ज्यादा ना करें क्योंकि ऐसा करना लाभ नहीं देगा | और इनकी स्थापना ऐसे करें की कोई भी 2 यंत्रों का मुख एक ही दिशा की ओर ना हो | और कभी भी इसे जमीन पर ना रखकर ज़मीन से थोड़ी ऊँचाई पर रखें |
अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए स्वयं आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श प्राप्त करें |
अगर आप इस यंत्र को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें |