घर में सभी को सौभाग्य देगी यह मछली

अच्छे भाग्य के लिए फेंग शुई में कईं यंत्रों में से एक है कार्प मछली | यह यंत्र फेंग शुई के अनुसार धन सम्बन्धी सौभाग्य के लिए काफी लोकप्रिय है | इस यंत्र में 3 कार्प मछली खड़ी बनी होती हैं जिनके ऊपर की ओर हुए मुख पर एक क्रिस्टल बॉल रखी जाती है |

मान्यता है की कार्प मछली (Feng Shui Fish) को असल में काफी ताक़तवर माना जाता है क्योंकि यह मछली पिली नदी के बहाव का मुकबला करते हुए ड्रैगन गेट्स तक पहुँचती हैं जहाँ आखिरकार वे एक ड्रैगन का रूप लेती हैं | क्योंकि उस मछली ने इतना मुश्किल भरा सफर तय कर अपना लक्ष्य प्राप्त किया, इसीलिए वह दृढ़ निश्चय और शक्ति की प्रतिक मानी जाती है | इसीलिए फेंग शुई के अनुसार इस यंत्र की स्थापना करना बहुत महत्व रखता है |

कार्प मछली (Feng Shui Fish) के लाभ

– इस मछली को अगर आप अपने घर में स्थापित करते हैं तो आपको सौभाग्य प्राप्त होगा |

– अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में कार्यरत है जिसमे आपको किसी दुसरे को अपनी बातों से प्रभावित करने की ज़रूरत पढ़ती हो जैसे बिजनेसमैन, बॉस का पद, सेल्स, नेता आदि तो आपको यह बहुत लाभ देगा |

– अगर आप इसे घर के लिविंग रूम में स्थापित करते हैं तो यह घर में रहने वाले सभी सदस्यों का लाभ देगा |

– अगर घर में कोई पढाई करने वाला सदस्य है तो उसके लिए इसकी स्थापना करना अति लाभदायक होगा |

अगर आपका या आपके बच्चे को पढाई में दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है तो आचार्य इंदु प्रकाश जी से परामर्श प्राप्त करें |

अगर आप इस यंत्र को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें |

Leave a Comment