kaise paye manchaha pyar

प्रेम प्राप्ति के उपाय

जीवन (Life) में प्रेम का बहुत महत्व होता है | सब कुछ होते हुए भी अगर प्रेम (love) ना हो तो जीवन व्यर्थ सा लगता है | मनुष्य एक सामाजिक जिव है और जीवन व्यतीत करने और अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए सभी मनुष्यों को एक साथी (Life Partner) की ज़रूरत होती है | किन्तु यह ज़रूरी नहीं की जिसे हम अपना साथी मानते हों वह व्यक्ति भी हमें अपना साथी माने या हमें प्रेम करे |

हम आपको कुछ ऐसे ही प्रेम प्राप्ति (How to get your love) के उपाय बतायेंगे जो आपके जीवन को प्रेम से भर देंगे |

– अगर आप अपने और अपने साथी के बीच प्रेम बढ़ाना चाहते हैं, तो एक दुसरे को चांदी की बांसुरी तौफे में दें |

– साथी को मोर पंख भेंट करने से भी प्यार में बढौतरी होती है |

– अगर आप अपने साथी को राधे कृष्ण की मूर्ति भेंट करते हैं जिसमे वे झुला झूल रहे हों तो उससे भी रिश्ते अच्छे होते हैं | इसके आलावा यह मूर्ति अपने कमरे में रखने से भी लाभ होगा  |

– इसके साथ ही आप अपने साथी को परिजात के पुष्प ज़रूर भेंट करें, आपके जीवन में प्रेम सदैव रहेगा |

जीवन में प्रेम सम्बन्धित (How to get your love) या किसी भी परेशानी का समाधान प्राप्त करने के लिए विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी (World best astrologer Acharya Indu Prakash ji) से परामर्श हेतु सम्पर्क करें |  

Leave a Comment