हिन्दू धर्म (Hindu) में शामिल सोलह संस्कारों में से एक है विवाह संस्कार (Marriage) | किसी के भी जीवन में विवाह सबसे बड़ा उत्सव होता हैं | इसमें अग्नि को साक्षी मान वर-वधु एक दुसरे का जीवन भर साथ निभाने का वचन देते हैं | हिन्दू धर्म में विवाह (Marriage) सिर्फ दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल है | यह संस्कार वर और वधु दोनों का जीवन पूरी तरह से बदल देता है |

लेकिन कईं परिस्थितियों की वजह से विवाह में विलम्भ (Marriage delay) होना आज कल आम बात है, फिर चाहे कारण कोई भी हो विवाह नहीं हो पाता | इसका कारण आपकी कुंडली में ही छुपा होता है | जातक की कुंडली (Kundali Milan) में कईं बार ऐसे योग बनते हैं जिनकी वजह से जातक को विवाह में देरी का सामना करना पढ़ता है | इस वजह से कईं बार अकारण ही वर या वधु की शादी में बाधाएं आती हैं जिससे वर वधु के साथ साथ उनके माता पिता भी तनाव (Tension) में रहते हैं | अगर जल्दबाजी में बिना कुंडली मिलाये (Kundali Milan) विवाह किया जाये तो वर-वधु दोनों के जीवन में समस्याएँ आती है |

पर इससे मुक्ति पाने के लिए और अपने समाज सेवी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए विश्वप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी (Best astrologer in Gurgaon Acharya Indu Prakash Ji) आपकी कुंडली पढ़कर बतायेंगे आपके विवाह में हो रहे विलंब (Marriage delay) का कारण वो भी नि:शुल्क | आपको अपने विवाह के लिए क्या उपाय करना चाहिए ? किस तरह का साथी होगा आपके लिए सही ? किन ग्रहों की वजह से नहीं हो पा रहा आपका विवाह (Marriage delay) ?
जानने के लिए बस निचे दिए लिंक पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिखे फॉर्म में वर या वधु की सही जानकारी हम तक पहुचाएं | इसके आलावा आप वर या वधु की जन्म तिथि, जन्म स्थान और जन्म के समय के साथ, ई मेल आई-डी हम तक 9971000226 नम्बर पर व्हाटस्प कर सकते हैं | जवाब आपको कुछ समय के इंतज़ार के बाद हमारे संस्थान से आये फ़ोन कॉल या मैसेज पर मिलेगा |For marriage prediction, click here:- https://www.astroeshop.com/product/matchmaking-kundli/