भारत में स्थित 52 शक्ति पीठों में एक पंचकुला में स्थित मनसा देवी है मान्यता है की यहाँ सती जी के मस्तिष्क का अग्र भाग गिरा था | इन्हें भगवान् शिव की मानस पुत्री भी माना जाता है | यूँ तो वर्ष पर्यंत यहाँ श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन के लिए आते रहते है परन्तु नवरात्री का कुछ अलग ही महत्त्व है | चैत्र और अश्विन मास की नौरात्रि में यहाँ लाखों लोग माँ मनसा देवी के दर्शन के लिए यहाँ आते है | कुछ वर्षों पहले तक यहाँ वर्ष में दो बार चैत्र और अश्विन महीने की नौरात्र को बहुत बड़ा मेला लगता था पर अब यहाँ वर्ष में एक बार चैत्र मास की अष्टमी को विशाल मेला लगता है | इस मेले में दूर-दूर से लोग आते है | लोगों का मानना है मनसा माता के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है |
इस भव्य मंदिर की सुन्दरता देखते ही बनती है | यह मंदिर पंचकुला के विलासपुर गाँव के शिवालिक तलहटी में लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है | इसका निर्माण मनीमाजरा के महाराजा गोपाल सिंह जी ने सन 1811 से 1815 के दौरान कराया था | इस मंदिर की पौराणिक और ऐतिहासिक महत्त्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर की देख-रेख के लिए हरियाणा सरकार ने 1991 में एक कानून (Haryana act no. 14) पास किया और मंदिर के प्रबंधन के लिए श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकुला ट्रस्ट की स्थापना की | अब यही ट्रस्ट मंदिर का रख-रखाव करता है और श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करता है |
If you are facing problems in your carrier, married life, child problem or any other issue related to your life concern with Acharya Indu Prakash “Worlds Best Astrologer”. He is one of the most recognised experts in the field of Astrology.
For More Details or Information Call – 9971-000-226.
To know more about yourself. watch ‘Bhavishyavani’ show.