नवरात्रि(Navratri) के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना की जाती है । मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, देवी काल रात्रि ही महामाया हैं और भगवान विष्णु की योगनिद्रा हैं । इन्होंने ही सृष्टि को एक दूसरे से जोड़ रखा है । देवी काल-रात्रि का वर्ण काजल के समान काले रंग का है, जो अमावस की रात्रि से भी अधिक काला है । मां कालरात्रि के तीन बड़े-बड़े उभरे हुए नेत्र हैं, जिनसे मां अपने भक्तों पर अनुकम्पा की दृष्टि रखती हैं । दुर्गा सप्तशती के प्रधानिक रहस्य में बताया गया है कि जब देवी ने इस सृष्टि का निर्माण शुरू किया और ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश का प्रकटीकरण हुआ।


माता कालरात्रि का संबंध शनि ग्रह से है और जिन जातक के कुंडली में शनि ग्रह खराब चल रहा है, उनको मकान बनवाने मे बार-बार बाधा आना (Properties), विवाह होते ही ससुराल या स्वंय की आर्थिक स्थिति कमजोर होना (Marriage and Finance), कमर दर्द होना (Back Pain), विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन न लगना (Read), व्यवसाय में लगातार हानि (Business), अचानक ट्रांसफर हो जाये (Transfer), नौकरी छूट जाये (Job), घर में क्लेश बना रहे (Home problems), मित्रों (Friends) से बेवजह विवाद व सम्बन्ध विच्छेद हो जाये तो इसका मतलब शनि अशुभ फल दे रहा है । इससे बचाने के लिए तुरंत पहने शनि यंत्र या जमुनिया रत्न जो आपको इन सारी परेशानियों से तुरंत छुटकारा दिलाएगा । शनि यंत्र आपको www.astroeshop.com पर उपलबद्ध है जो आपको आसनी से मिल जाएगा । इसके अलावा आप किसी भी प्रकार के यंत्र या स्टोन लेना चाहते है तो आप हमे भी कॉल कर सकते है । इन नंबरों पर 0124-4383225, 9971000225, 9971000226
इसके अलावा आप अगर आपको ऐसा लगता है की अपने जीवन में कोई समस्या है तो आप ( Best Astrologer in the World ) आचार्य इंदु प्रकाश जी से मिल कर अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं |
#Navratri #Properties #Finance #Marriage #Job #Friends #AcharyaInduPrakash #AIP #InduPrakashMishra #Bhavishyavani #IndiaTv #Astrology #BestAstrologer #Astrologer #Jyotish #Luck #kismat #Love #AstroEshop