क्यों मनाई जाती है गंगा सप्तमी, क्या है इसका महत्व ?

Image result for गंगा सप्तमी
गंगा (Ganga) भारत की सबसे पवित्र नदी है | गंगा (Ganga) नदी को गंगा माँ और गंगा मैया से सम्बोधित किया जाता है | गंगा नदी का पवित्र जल सभी लोग अपने घरों में रखते हैं | यही नहीं, लोग गंगा जल को हर पवित्र कार्य में इसका उपयोग करते हैं | मान्यता है कि गंगा नदी तीनों लोकों यानि देवलोक, मृत्युलोक और पाताल लोक को अपने पवित्र जल से तृप्त करती है ।
अगले महीने यानि की मई महीने की 11 तारीख को गंगा (Ganga) सप्तमी मनाई जायेगी | मान्यता है की इसी दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई थी | माना जाता है इस दिन अगर गंगा स्नान किया जाये तो पुरे 10 पाप धुल जाते हैं | और साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है |
गंगा (Ganga) सप्तमी वैशाख मॉस की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगाजी का पूजन करना चाहिए। माना जाता है कि इस तिथि को महर्षि जह्नु ने अपने दाहिने कान से गंगा जी को बाहर निकाला था। इस दिन मध्याह्न के समय गंगा जी की पूजा की जाती है ।
अगर आपको अपने जीवन से जुडी कोई भी परेशानी से झुंझ रहे हैं तो आचार्य इंदु प्रकाश जी से मिल कर आप अपनी समस्त परेशानियां दूर कर सकते हैं |

Leave a Comment