बच्चे किस क्षेत्र में चुनें अपना करियर, जानिए निःशुल्क

जीवन में कभी भी शिक्षा का महत्व नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता | शिक्षा (Education) ही हम सब के सुखी और सफल जीवन का आधार है | व्यक्ति चाहे जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है, उसे उचित शिक्षा ही सफलता और समृद्धि दिला सकती है |

पर आज के इस दौर में जहाँ व्यवसाय के अनगिनत विकल्प हैं, बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलना बहुत ज़रूरी है, जिसकी अभी बहुत कमी है | आज कल बच्चों के हाई स्कूल तक पहुँचने पर ही उनके कार्यक्षेत्र के मुताबिक शिक्षा अलग कर दी जाती है (10th class), जहाँ से बच्चा अपने आगे की पढाई (Education) पूरी करता है | और आज कल माँ बाप अपने बच्चों पर जोर डालते हैं की वह उनके बताये कार्यक्षेत्र (which career is best for me ?) को चुने और उसी की पढाई करें | यह फैसला वे यह जाने बगैर ही ले लेते हैं की क्या उनका बच्चा उनके चुने क्षेत्र में पढाई कर पायेगा, या क्या वह बच्चा उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर पायेगा |

बस अब और नहीं, विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी (Worlds best astrologer Acharya Indu Prakash Ji) लायें है आपके बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका जिसमे आचार्य जी आपके दिशाहीन बच्चों का मार्गदर्शन (Career Guidance) करेंगे | जैसा की सभी जानते हैं की आचार्य जी हमेशा से ही समाज सेवा में अग्रसर रहते हैं, इसीलिए इस बार भी आचार्य जी अपने बहुमूल्य जीवन का कुछ समय देश के भविष्य को देना कहते हैं | आचार्य जी इस बार आपके बच्चे की कुंडली के मुताबिक उनके करियर का मार्गदर्शन करेंगे और बतायेंगे की क्या आपका बच्चा IAS बनेगा ? या क्या आपके बच्चे की किस्मत में सरकारी नौकरी (Govt Job) है ? या आपके बच्चे किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सफल होंगे (Which career to choose ?) | यह सभी बातें जानने के लिए आज ही और अभी स्क्रीन पर दिए गये फॉर्म को भर हम तक अपनी जानकारी पहुंचाएं |

अगर आप भी अपने या अपने बच्चे के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो 9971000226 नम्बर पर बच्चे की जन्म तिथि, जन्म स्थान और जन्म के समय के साथ अपनी ई मेल आई-डी और व्हाटस्प नंबर हमें भेजें या इस पेज पर बने फॉर्म में अपनी जानकारी हम तक पहुंचाएं | आपके बच्चे को स्वयं आचार्य जी से मार्गदर्शन प्राप्त करने का मौका मिलेगा |

To fill your form, please click here:- https://www.acharyainduprakash.com/

Leave a Comment