12 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ

सूर्य (Sun) सारे ब्रह्मांड (Universe) का केंद्र है और ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में कहा जाता है की सूर्य सभी 9 ग्रहों के स्वामी भी हैं | अगर आप पर सूर्य की कृपा हो तो व्यापार और नौकरी (Job) सम्बंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है और साथ ही समाज में मान सम्मान भी बढ़ता है | पर अगर आपकी कुंडली (Horoscope) में सूर्य ग्रह कमज़ोर है या आपको सूर्य सम्बन्धित परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है तो आपको जल्द से जल्द 12 मुखी रुद्राक्ष (12 Mukhi Rudraksha) धारण करना चाहिए | 12 मुखी रुद्राक्ष पर सूर्य का आधिपत्य रहता है और सूर्य की सभी समस्याओं से निजाद पाने में मदद करता है |

12 मुखी रुद्राक्ष (12 Mukhi Rudraksha) आपको निम्न सभी समस्याओं से मुक्ति देता है |

– यह परिवार की गरीबी दूर करता है |

– अगर स्वास्थ की बात करें तो मानसिक रोगों के साथ साथ यह हृदय रोग (Heart Diseases), फेफड़ों के रोग (lung disease) और त्वचा रोग ठीक करने में काफी असरदार होता है |

– यह धारक से मौत (Death) का भय मिटाता है |

– आपके अंदर आत्मविश्वास (Self Confidence) की कमी को दूर कर आपका व्यक्तित्व (Personality) निखारेगा |

– यह आपका दुर्भाग्य, दुःख और निराशा दूर करता है |

– धारक को यशस्वी बनाता है |

– अगर राजनीती, व्यापर या कला के क्षेत्र में कार्यरत हैं तो यह रुद्राक्ष आपको यश दिलाएगा |

अब हम आपको बताते हैं 12 मुखी रुद्राक्ष (12 Mukhi Rudraksha) को धारण करने की विधि |

यह रुद्राक्ष को धारण करने के लिए सबसे पहले सोमवार के दिन प्रात: उठ कर नित्य क्रियाओं से निवृत हो जाएँ | फिर पूजन करने की जगह को साफ़ करें और 12 मुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से साफ़ कर शुद्ध करें | फिर इसका पूजन कर पवित्र करने के पश्चात किसी शिवलिंग से स्पर्श करा कर धारण करें |

प्राप्त करने के लिए अभी ऑर्डर करें विश्विख्यात ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी (World’s best astrologer Acharya Indu Prakash Ji) की देख रेख में सिद्ध किया गया 12 मुखी रुद्राक्ष (12 Mukhi Rudraksha) |

अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान जानने या आचार्य इंदु प्रकाश जी (World’s best astrologer Acharya Indu Prakash Ji) से परामर्श हेतु 9971000226 पर सम्पर्क करें |

Leave a Comment