इस दीपावली कैसे करें अपने घर में धन वर्षा

दिवाली (Diwali Dhan Varsha) एक ऐसा त्यौहार है जिसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बढ़े हर्ष और भक्तिभाव से मनाया जाता है | यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है | इस त्यौहार से हमें यह सीख मिलती है की अहंकार और बुराई कितनी ही बढ़ी क्यों ना हो जाये, पर अच्छाई के सामने हमेशा जीत अच्छाई और सत्य की ही होती है |

मान्यता है की दिवाली (Diwali Dhan Varsha) के दिन माता लक्ष्मी हमारे घर आती हैं और हमें आशीर्वाद प्रदान करती हैं | इस दिन लोग कईं उपाय भी करते हैं जिससे माता लक्ष्मी की कृपा उन पर बनी रहे और उनके घर में कभी धन की कमी ना हो |

इसी बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य इंदु प्रकाश जी आपके लिए लायें है उन्हीं की देख रेख में सिद्ध किया गया धन वर्षा श्री लक्ष्मी यंत्र | इस यंत्र में स्वयं लक्ष्मी जी का आशीर्वाद होगा जो आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होने देगा |

इस यंत्र के लाभ

– इस यंत्र में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद है जो की स्वयं आचार्य जी की देख रेख में पंडितों द्वारा दिश किया गया है |

– अगर आप इस यंत्र को अपने घर या अपने दफ्तर के मन्दिर में या तिजोरी में स्थापित करते हैं या फिर कोई अन्य ऐसी जगह जहाँ आप अपने धन को रखते हैं तो आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी |

– इस यंत्र से आप अपने जीवन में आपको धन संतुष्टि की अनुभूति होगी |

– विधि पूर्वक इस यंत्र की स्थापना करने से ग्रह कलेश भी कम होता है |

– इस यंत्र की रोज़ सच्चे मन से पूजा करने पर आपको इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होगा |

इस यंत्र का सिद्धिकरण दीपावली के (Diwali Dhan Varsha) शुभ योग में किया जायेगा जिस समय माता लक्ष्मी अपने भक्तों से अधिक प्रसन्न होती हैं | दीपावली के शुभ अवसर पर इस यंत्र के विधिपूर्वक सिद्धिकरण करने के बाद ही यह आप तक पहुचाया जायेगा |

इस यंत्र को ऑर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें :-  https://www.astroeshop.com/product/laxmi-yantra/

इसके अलावा अपने जीवन की किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आचार्य्र इंदु प्रकाश जी से परामर्श प्राप्त करें |

Leave a Comment